RSA v IND T20 World Cup 2024 Final : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज फाइनल मुकबला कहा खेला जायेगा
टी20 विश्व कप में भारत का दक्षिण अफ्रीका से छह बार सामना हुआ
दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी20 विश्व कप में भारत का दक्षिण अफ्रीका से छह बार सामना हुआ है। इनमें चार मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। वहीं, टी20 क्रिकेट में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और प्रोटियाज को 11 में जीत मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं।
south africa vs india player list
India T20 playing 11 : Rohit Sharma (c), Virat Kohli, Rishabh Pant (wk), Suryakumar Yadav, Shivam Dube, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Axar Patel, Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Kuldeep Yadav
south africa t20 playing 11 : Quinton de Kock, Reeza Hendricks, Aiden Markram (captain), Tristan Stubbs, Heinrich Klaasen, David Miller, Marco Jensen, Keshav Maharaj, Kagiso Rabada, Anrich Nortje, Tabrez Shamsi