RSA vs PAK 2nd t20i highlights : Reeza Hendricks  के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे t20i मैच में इतने विकेट से हराया 

RSA vs PAK 2nd t20i highlights: Reeza Hendricks' century helps South Africa beat Pakistan by so many wickets in the second T20I match
RSA vs PAK 2nd t20i highlights : Reeza Hendricks  के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे t20i मैच में इतने विकेट से हराया 
South africa vs pakistan 2nd t20i  highlights : दक्षिण अफ्रीका  और पाकिस्तान टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का कल  दूसरा मुकाबला खेला गया है  दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Centurion के SuperSport Park में खेला गया है वही  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अब  2-0 से इस सीरीज में  बढ़त बना लिया है |

Saim Ayub ने  98 रनों की शानदार  पारी खेली


पाकिस्तान के कप्तान mohammad rizwan  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था . टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पाकिस्तान की टीम का शुरुआत ख़राब रह था और शसिर्फ  16 रन के स्कोर पर पाकिस्तान टीम को पहला बड़ा झटका लगा था  : पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 206 रन बनाए थे . पाकिस्तान की तरफ से Saim Ayub ने सबसे ज्यादा नाबाद 98 रनों की शानदार  पारी खेली थी |

Saim Ayub

इन्होने ने अपने इस पारी में   57 गेंदों पर 11 चौके और 5  छक्के लगाए थे . Saim Ayub  के अलावा babar azam ने 31 रन बनाए  , वही Irfan Khan ने भी 16 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की पारी खेली थी इस दौरान इन्होने 3 चौके और 2 छक्के लगाये थे Irfan Khan 3 रन , Tayyab Tahir 6 रन बनाये थे वही Abbas Afridi 11 रन बनाकर नॉट आउट रहे थे  वही पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 206 रन बनाए थे  वही बात करे दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी की तो D Galiem  और Ottneil Baartman को 2-2 विकेट मिला था वही एक विकेट George Linde को मिला था |

Ryan Rickelton अपने t20 करियर का पहला शतक लगाया 

RSA vs PAK 2nd t20i highlights : Reeza Hendricks  के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को दूसरे t20i मैच में इतने विकेट से हराया 

रनों का पीछा करने में मैदान में उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की भी शुरुआत ख़राब रही  थी वही दक्षिण अफ्रीका झटक Ryan Rickelton के रूप में लगा था जो सिर्फ 2 रन बनाकर Jahandad Khan का शिकार हो गए थे , Reeza Hendricks ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए t20 मैच में अपना पहला शतक लगाया है इन्होने ने 63 गेंदों को सामना करते हुए 117 रनों की पारी खेले थे इस पारी में  Reeza Hendricks ने  7 चौके और 10 छक्के लगाये थे Matthew Breetzke 12 रन बनाकर आउट हुए थे Rassie van der Dussen ने अर्धशतक लगाया था और कप्तान Heinrich Klaasen ने 6 रन बनाकर नॉय आउट रहे थे दक्षिण अफ्रीका टीम ने 19.3 ओवर 3 विकेट के नुकसान पर में 210 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से अपने कर लिया  |

Share this story