Story Of S.Sreesanth In Hindi : इंडिया टीम के लिए सबसे तेज गेंदबाज थे श्रीसंत
राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाङियों सहित स्पाट फिक्सिंग मामले में फंस गये और बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था
एक समय था इंडिया टीम में तेज गेंदबाजों की कमी थी
एक समय था इंडिया टीम में तेज गेंदबाजों की कमी थी और मध्यम गति के तेज गेंदबाजों से काम चलाना पङता था तो उस दौर में एक ऐसे तेज गेंदबाज की भारतीय टीम में शामिल किया गया था जिससे लगता है इंडिया टीम को एक अच्छा तेज गेंदबाज मिल चुका है जो अपनी तेजी और बाउंसर से सामने वाली टीम के बल्लेबाजों को डरा सकता है। उस दौर में जहां पाकिस्तान के पास शोएब अख्तर तो आस्ट्रेलिया के पास ब्रेट ली जैसे तेज गेंदबाज हुआ करते थे तो भारतीय टीम के पास इस तरह के तेज गेंदबाज नही थे। खासकर तब जब जवागल श्रीनाथ जैसे तेज गेंदबाज सन्यास ले चुके थे तब उस समय इंडिया टीम को एक तेज गेंदबाज की जरूरत थी
श्रीसंत ने नेल की गेंद पर छक्का जङकर मैदान पर ही नाचने के मुड में आ गये थे
साल 2005 में इंडिया टीम में एकदिवसीय क्रिकेट में एस श्रीसंत को टीम में शामिल किया गया था और फिर इसके अगले ही साल टेस्ट और T20I क्रिकेट में भी श्रीसंत की एन्ट्री के साथ ऐसा महसूस हुआ कि भारतीय टीम की वह खोज पूरी हो चुकी है। एस श्रीसंत एक युवा तेज गेंदबाज थे जो अपने अक्रामक रवैये के लिए भी जाने जाते थे।
साल 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच में आन्द्रे नेल की एक गेंद पर छक्का जङने के बाद उनका बीच मैदान ही डांस कोई नही भूल सकता है । उस कहानी में हुआ यह था कि एस श्रीसंत दक्षिण अफ्रीका टीम पर कहर बनकर टूट पङे थे और पहली पारी में 5 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की पारी को तहस-नहस कर दिया था और महज 84 रन पर आलआउट कर दिया था। एस श्रीसंत ने दूसरी पारी में भी 3 विकेट लिए थे और भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को 123 रनों से हराया था। भारत की दूसरी पारी में जब आन्द्रे नेल ने एस श्रीसंत को उकसाया तो फिर श्रीसंत ने नेल की गेंद पर छक्का जङकर मैदान पर ही नाचने के मुड में आ गये थे।
एस श्रीसंत पर बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया
साल 2007 का T20 विश्वकप के फाइनल में मिस्बाह उल हक का सबसे महत्वपूर्ण कैच एस श्रीसंत ने ही पकङा था। जहां आईपीएल कुछ खिलाङियों के अंतर्राष्ट्रीय कैरियर के लिए वरदान साबित होता है वहीं यही आईपीएल साल 2013 में श्रीसंत के अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल कैरियर के लिए काल साबित हुआ और वह राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाङियों सहित स्पाट फिक्सिंग मामले में फंस गये और बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था हालांकि लम्बी सुनवाई के बाद श्रीसंत को कोर्ट ने बरी कर दिया था लेकिन फिर भी उनका अंतर्राष्ट्रीय कैरियर असमय ही उनकी ही गलती की वजह से समाप्त हो गया और भारतीय टीम ने एक होनहार तेज गेंदबाज खो दिया था |