Sri Lanka vs India 3rd T20I Match : श्रीलंका के खिलाफ आखिरी T20I मैच में भारत के इन खिलाडियों को मिल सकता है मौका
खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया जा सकता है
इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला एक तरफा नही रह है ऐसे में कई मौके आए जब दोनों टीमें बराबरी पर रहीं और कई बार श्रीलंका ने बढ़त भी हासिल की। लेकिन मैच जीत न सके , भारत वही आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते है , सूर्यकुमार यादव-गौतम गंभीर युग की शुरुआत ने बहुत कुछ पहले ही साफ कर दिया है।
टीम इंडिया में गर्दन में ऐंठन के कारण पिछला मैच मिस करने वाले शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया जा सकता है। श्रीलंका ने मध्यक्रम में समस्याओं को ठीक करने की आवश्यकता के साथ, मेजबान टीम दासुन शनाका के स्थान पर दिनेश चांदीमल को लाने का प्रयास कर सकती है। दूसरा विकल्प जो वे आजमा सकते हैं वह है अविष्का फर्नांडो को लाना और कामिंडू मेंडिस को थोड़ा नीचे भेजना।
sri lanka vs india 3rd t20 playing 11
sri lanka 3rd t20 playing 11 : Kusal Mendis, Pathum Nissanka, Kusal Perera, Dinesh Chandimal/Avishka Fernando, Charith Asalanka, Wanindu Hasaranga, Maheesh Theekshana, Ramesh Mendis/Dilshan Madhushanka, Matheesha Pathirana, Asitha Fernando
india 3rd t20 playing 11 Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Suryakumar Yadav, Rishabh Pant/Sanju Samson, Hardik Pandya, Rinku Singh, Riyan Parag, Washington Sundar, Ravi Bishnoi, Mohammed Siraj, Khaleel Ahmed
𝗛𝗼𝗹𝗱 𝗬𝗼𝘂𝗿 𝗕𝗿𝗲𝗮𝘁𝗵! 😮💨
— BCCI (@BCCI) July 29, 2024
This interview may play in fast-forward ⏩
Arshdeep Singh 🤝 Ravi Bishnoi#TeamIndia | #SLvIND | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/wgiW9sR2uK