हार्दिक पंड्या को अकेले नहीं बल्कि 2 खिलाड़ियों को भी कप्तानी की रेस से किया बाहर
हार्दिक पांड्या से कप्तान और वाइस कैप्टन का पद छिना
हार्दिक पांड्या को तो कप्तान नहीं बनाया गया ना ही हार्दिक पांड्या को वाइस कैप्टन भी नहीं बनाया गया है यह माना जा था कि सूर्यकुमार यादव को अगर कप्तान बना रहे है तो हो सकता है हार्दिक पांड्या को वाइस कैप्टन का पद दिया जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ हार्दिक पांड्या को सिलेक्शन कमेटी ने नजरअंदाज कर दिया इसके अलावा ऋषभ पंत और लोकेश राहुल को भी नजरअंदाज किया गया है पंत टी20 फॉर्मेट में वाइस कैप्टन बन सकते थे अगर हार्दिक पांड्या कप्तान बनते लेकिन यहां पर पंत को भी वाइस कैप्टन तक नहीं एक खिलाड़ी के तौर पर टीम में उन्हें चुन लिया गया है |
राहुल को वनडे में वाइस कप्तान बनाया जा सकता था
राहुल को वनडे में वाइस कप्तान बनाया जा सकता था वहीं इन सब की जगह शुभमन गिल को दोनों फॉर्मेट में वाइस कैप्टन बना दिया गया है यह माना जा रहा था कि हार्दिक पांडे अगर कप्तान बनते हैं तो हो सकता है कि ऋषभ पंत को वाइस कैप्टन चुना जायेगा , क्योंकि वो तो ऋषभ पंत कप्तानी की रेस में भी आगे चल रहे थे वहीं वनडे फॉर्मेट के लिए यह माना गया था कि रोहित शर्मा अगर कप्तान बनते हैं तो हो सकता है लोकेश राहुल की वापसी होगी तो उन्हें वाइस कैप्टन बनाया जा सकता है वही तो हार्दिक पांड्या कप्तान बने ना हार्दिक पांड्या वाइस कैप्टन बने तो कुल मिलाकर सिर्फ हार्दिक पांड्या को अकेले नजरअंदाज नहीं किया गया बल्कि लोकेश राहुल और ऋषभ पंत को भी नजरअंदाज कर दिया गया है t20 टीम में अगर देखें तो सूर्य कुमार यादव कप्तान रहेंगे
इन सभी खिलाडियों की टीम में मिली है जगह
श्री लंका से सबसे पहले टी20 सीरीज होनी है वही शुभमंगल वाइस कैप्टन, यशस्वी जैसवाल ,रिंकू सिंह , रियान प्रयाग ,ऋषभ पंत संजू सैमसन , हार्दिक पंड्या , शिवम दुबे ,अक्षर पटेल ,वाशिंगटन सुंदर ,रवि बिश्नोई ,अर्शदीप सिंह ,खलील अहमद ,मोहम्मद सिराज टीम में शमिल है वनडे टीम की बात की जाए तो रोहित शर्मा , शुभमन गिल , विराट कोहली , केएल राहुल , ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है शिवम दुबे, कुलदीप यादव ,मोहम्मद सिराज ,वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह , रियान प्रयाग इस टीम का भी हिस्सा है अक्षर पटेल , खलील अहमद और हर्शिद राणा भी टीम में शामिल किया गया है |
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024