पाकिस्तान की हार के बाद स्टार गेंदबाज़ रोते हुए नज़र आए

Star bowlers were seen crying after Pakistan's defeat
पाकिस्तान की हार के बाद स्टार गेंदबाज़ रोते हुए नज़र आए
india vs pakistan t20 world cup 2024 highlights :  कल आईसीसी टी20 विश्व कप के 19वें मैच में रोमांक मुकबला खेला गया है  यह मुकबला India और  Pakistan के बीच हुआ था  इन दोनों टीम का यह मुकबला New York  के Nassau County International Cricket Stadium के मैदान में खेलागया था  , वही यह मुकबला भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे शुरू होने वाला था लेकिन बारिश होने के कारण मैच को लगभग 9 बजे से शुरू हुआ था 
 

भारत ने  पाकिस्तान को 6 रनों से हराया 

 टीम इंडिया ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जहां भारतीय टीम ने आल आउट होकर  120 रनों का लक्ष्य रखा। बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम  ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 113 रन बना पाई थी एक समय एक video वायरल हो रह है  एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

नसीम शाह रोते हुए आये नजर 

पाकिस्तान की हार के बाद स्टार गेंदबाज़ नसीम शाह रोते हुए नज़र आए। वह 8वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए, जहां उन्होंने 2 चौके लगाए, जब टीम को 4 गेंदों पर 14 रनों की जरूरत थी। पहली पारी में, शाह ने अपने चार ओवरों में 5.25 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए।
 


 

Share this story