Surya kumar yadav ने T20I मैच में इस Star बल्लेबाज की बराबरी
South Africa के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर India पांच साल बाद कोई T20I मैच हारा है। उसे पिछली हार 2018 में सेंचुरियन के मैदान पर मिली थी। भारत के खिलाफ इस मैच में जीतकर South Africa ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। उस मुकाबले में अगर Team India हारती है तो वह सीरीज हार जाएगी। india और South Africa में पिछली बार 2012 में T20 सीरीज हारा था। तब सीरीज में सिर्फ एक ही मैच था। उसके बाद भारत ने 2018 में 2-1 से जीत हासिल की थी।
Surya kumar ने T-20I में 2000 रन बनाये
South Africa में बतौर कप्तान T-20I में सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने का record mahendra singh dhoni के नाम दर्ज था। dhoni ने 2007 में 45 रन बनाए थे। इस सीरीज में कप्तानी कर रहे Suryakumar ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। Surya ने अपनी पारी के दौरान T-20I में 2000 रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने के मामले में Virat Kohli के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दोनों ने 56-56 पारियों में ऐसा किया। इस मामले में उन्होंनेKL Rahul को पीछे छोड़ दिया। राहुल ने 58 पारियों में अपने दो हजार रन पूरे किए थे।
Joint second-fastest to 2000 T20I runs in terms of innings — Suryakumar Yadav 👏#SAvIND pic.twitter.com/klSUk8x6sF
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 12, 2023