Surya kumar yadav ने T20I मैच में इस Star बल्लेबाज की बराबरी 

Surya Kumar Yadav equaled this star batsman in T20I match
virat and SURYA
IND vs RSA T-20I : कल खेले गए  दूसरे मुकाबले में Team India को  पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  Team India  को South Africa  के खिलाफ T20I में लगातार तीसरी हार मिली है। उसे पिछले साल अक्तूबर में इंदौर और पर्थ में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद डरबन में मैच बारिश के कारण नहीं हुआ।

South Africa के खिलाफ उसके घरेलू मैदान पर India पांच साल बाद कोई T20I मैच हारा है। उसे पिछली हार 2018 में सेंचुरियन के मैदान पर मिली थी। भारत के खिलाफ इस मैच में जीतकर South Africa ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। उस मुकाबले में अगर Team India  हारती है तो वह सीरीज हार जाएगी। india और  South Africa  में पिछली बार 2012 में T20 सीरीज हारा था। तब सीरीज में सिर्फ एक ही मैच था। उसके बाद भारत ने 2018 में 2-1 से जीत हासिल की थी।

IND vs RSA T-20I : Who won IND vs SA 2st T20? India और South Africa 2023 के बीच कल का T-20I मैच किसने जीता

Surya kumar ने T-20I में 2000 रन बनाये 

Surya kumar

South Africa  में बतौर कप्तान T-20I में सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने का record mahendra singh dhoni  के नाम दर्ज था। dhoni ने 2007 में 45 रन बनाए थे। इस सीरीज में कप्तानी कर रहे Suryakumar ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया। Surya ने अपनी पारी के दौरान T-20I में 2000  रन भी पूरे कर लिए। वह सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने के मामले में Virat Kohli के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। दोनों ने 56-56 पारियों में ऐसा किया। इस मामले में उन्होंनेKL Rahul  को पीछे छोड़ दिया। राहुल ने 58 पारियों में अपने दो हजार रन पूरे किए थे।


 

Share this story