Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 : झारखंड की धमाकेदार जीत, विराट सिंह की तूफानी पारी से टीम सुपर लीग में

Syed Mushtaq Ali Trophy: Jharkhand registers a stunning win, Virat Singh's blistering innings takes team to Super League
 
झारखंड की धमाकेदार जीत, विराट सिंह की तूफानी पारी से टीम सुपर लीग में
Syed Mushtaq Ali Trophy  2025 :   सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलिट ग्रुप डी में 8 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में झारखंड ने राजस्थान को 36 रनों से हराकर सुपर लीग में जगह पक्की कर ली। झारखंड की जीत में सबसे बड़ी भूमिका टीम के सलामी बल्लेबाज विराट सिंह की रही, जिन्होंने शानदार स्ट्राइक रेट के साथ धुआंधार बल्लेबाजी की। उनके अलावा कप्तान कुमार कुशाग्र और रॉबिन मिंज ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

विराट सिंह की आक्रामक पारी – 36 गेंदों पर 69 रन

झारखंड के लिए ओपनिंग करते हुए विराट सिंह ने बल्ले से आग उगल दी।

  • 36 गेंदों पर 69 रन

  • 4 चौके और 5 छक्के

  • स्ट्राइक रेट: 191.67

विराट की इस पारी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। उनके साथ कप्तान कुमार कुशाग्र ने भी जिम्मेदार पारी खेली और 37 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। तीसरे नंबर पर उतरे रॉबिन मिंज ने भी 27 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेली। उन्हीं की आतिशी बल्लेबाज़ी से झारखंड ने 5 विकेट पर 215 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

राजस्थान की बल्लेबाजी बिखरी, करन लांबा का संघर्ष व्यर्थ

216 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम दबाव झेल नहीं सकी और पूरी टीम 19.2 ओवर में 179 रन पर सिमट गई।करन लांबा ने 37 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को उम्मीद जरूर दी, लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।महिपाल लोमरोर (13 गेंद, 25 रन), मुकुल चौधरी (11 गेंद, 25 रन) और दीपक हुड्डा (21 गेंद, 28 रन) ने तेज खेल दिखाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।झारखंड की ओर से सुशांत मिश्रा और अनुकूल रॉय ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट लिए, जबकि रजनदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाए।

झारखंड और राजस्थान ने किया सुपर लीग के लिए क्वालिफाई

एलिट ग्रुप डी में झारखंड और राजस्थान दोनों टीमें अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं।

  • झारखंड ने ग्रुप स्टेज में खेले अपने सभी 7 मैच जीते

  • राजस्थान ने 7 में से 6 मैचों में जीत हासिल की

  • राजस्थान की एकमात्र हार झारखंड के खिलाफ आई

अब सुपर लीग चरण में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहता है, यह देखने वाली बात होगी।

Tags