IPL 2025 Mega Auction :  मेगा ऑक्शन में 204 खिलाडियों की खुलेगी किस्मत  

IPL 2025 Mega Auction: The fate of 204 players will shine in the mega auction
IPL 2025 Mega Auction :  मेगा ऑक्शन में 204 खिलाडियों की खुलेगी किस्मत  
Indian Premier League 2025 Mega Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन पर सस्पेंश खत्म हो चुका है। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में किया जाएगा। इस ऑक्शन में देश-विदेश के कुल 1574 खिलाड़ियों ने खुद का नाम दर्ज कराया है। इन 1574 खिलाड़ियों में से सिर्फ 204 खिलाड़ियों पर ही बोली लगाई जाएगी। 


ऑक्शन के लिए 1165 भारतीय, 409 विदेशी और 30 एसोसिएट देश के खिलाड़ी हैं।आईपीएल 2025 के लिए कुल 14 देशों के खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है। इसमें सबसे ज्यादा साउथ अफ्रीका से खिलाड़ी हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मेगा ऑक्शन के लिए किस देश से कितने खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया है।


आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा कुल 91 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आया है। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। ऑस्ट्रेलिया से 76 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन में अपना डाला है। तीसरे नंबर इंग्लैंड है जहां से कुल 52 खिलाड़ियों ने ऑक्शन में अपना दर्ज कराया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के कुल 39 खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरेंगे।

वहीं अफगानिस्तान और श्रीलंका से 29-29 खिलाड़ियों ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना दर्ज कराया है। इसके अलावा बांग्लादेश के 13 और नीदरलैंड्स के कुल 12 खिलाड़ी ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर कराया है। अमेरिका से 10 खिलाड़ी, आयरलैंड के 9 खिलाड़ी और कनाडा के खिलाड़ी खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन लिस्ट में शामिल है। 

इसके अलावा यूएई और इटली के भी एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को मिलाकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेंशन में सबसे कम पंजाब किंग्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया है। यही कारण है कि पंजाब किंग्स की टीम 110 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरने की तैयारी कर रही है।

Share this story