गोयल कैम्पस में छाया एथलीट्स का जादू
The magic of athletes shines in Goyal Campus
Dec 12, 2024, 20:13 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स एवं सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गोयल कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में मिनी ओलंपियाड के अंतर्गत एथलीट मीट का आयोजन किया गया।
इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रेरणा मित्रा (ज्वाइंट सेक्रेटरी/ ट्रेजरार सीबीएसई सहोदय लखनऊ, जिला कॉर्डिनेटर/प्रधानाचार्या जी. डी. गोयनका)
मौजूद रहे।
इस एथलीट मीट में लगभग गोयल कैम्पस के साथ अन्य १५ विद्यालय की ८२ छात्राओं ने प्रतिभाग लिया । अंडर १४ और अंडर १९ के अंतर्गत ४०० मीटर,२०० मीटर और १०० मीटर की रेस के अलावा शॉर्ट पुट और लॉन्गपुट का भी आयोजन किया गया।