ICC Champions Trophy 2025 : ये 5 खिलाडी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शनहोना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है
इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड।भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
हालांकि, भारत ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि इस टी20 सीरीज के लिए किए जाने वाले टीम की घोषणा के साथ ही टीम इंडिया पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी अपने स्क्वाड का ऐलान देगी। ऐसे में आइए जानते हैं
आईसीसी के इस इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी इन 5 खिलाडी को
उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें शायद ही आईसीसी के इस इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी।भारतीय टीम के विध्वंसक बल्लेबाज और टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना पाना मुश्किल है।
इसके पीछे का एक बड़ा कारण रहा है वनडे फॉर्मेट में उनका खराब रिकॉर्ड। वनडे में सूर्यकुमार यादव टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। वहीं श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए आग बरसा रहे हैं।
ऐसे में उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम में चयन होना लगभग तय है। वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान होते हुए भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रह सकते हैं क्योंकि अय्यर के आने से मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार की जगह नहीं बन पाएगी।
संजू सैमसन के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पाना मुश्किल
पिछले कुछ मैचों से टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले संजू सैमसन के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पाना मुश्किल है। टीम इंडिया के लिए मुख्य विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत पूरी तरह से तैयार और लय में हैं। उसके अलावा केएल राहुल भी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
ऐसे में राहुल बैकअप विकेटकीपर के तौर भी रहेंगे। इस तरह संजू के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में कोई चांस नहीं बन रहा है।मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में ....खेलने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे पिछले कुछ समय से अपनी टीम के लिए फिनिशर की भूमिका में दिखे हैं। इसके अलावा उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में भी लगातार खेलने का मौका है।
रियान पराग का भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कोई चांस नहीं
हालंकि, चैंपियंस ट्रॉफी में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर उनका जगह बन पाना मुश्किल है। क्योंकि चयनकर्ता उनसे पहले हार्दिक पंड्या को देंगे।टीम इंडिया के लिए युवा स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर डेब्यू करने वाले रियान पराग का भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कोई चांस नहीं बन पा रहा है।
रियान को इसी साल वनडे में टीम में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शायद ही पराग के नाम पर विचार किया जाएगा।भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं युजवेंद्र चहल भी लिमिटेड ओवरों में खूब कमाल दिखा चुके हैं।
पिछले कुछ समय से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। वापसी के लिए चहल घरेलू क्रिकेट में भी खूब मेहनत कर रहे हैं, लेकिन ....टीम इंडिया के पास खिलाड़ियों के मौजूदा पूल को देखें तो उसमें युजवेंद्र चहल फिट नहीं बैठेंगे। यही कारण है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिल पाएगी।