IPL 2025 Mega Auction : इन विदेशी खिलाडियों की होगी आईपीएल में बल्ले -बल्ले 

IPL 2025 Mega Auction: These foreign players will have a great time in IPL
IPL 2025 Mega Auction : इन विदेशी खिलाडियों की होगी आईपीएल में बल्ले -बल्ले 
Indian Premier League 2025 Mega Auction : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सस्पेंस खत्म हो चुका है। मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को किया जाएगा। ऑक्शन का आयोजन भारत में नहीं किया जाएगा। खिलाड़ियों की बोली के लिए सभी टीमें सऊदी  अरब के जेद्दा शहर पहुंचेंगे। मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने पिछले महीने अपने रिटेंशन की लिस्ट जारी की थी।आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ी 4 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते थे।

 आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए देश-विदेश से कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज कराया है। इसमें 1165 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 409 विदेशी खिलाड़ी। इस मेगा ऑक्शन में 320 कैप्ड खिलाड़ी जिनका इंटरनेशनल डेब्यू हो चुका है वे हिस्सा लेंगे जबकि 1224 अनकैप्ड खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।इस बार नीलामी बड़ी होगी जिसमें ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, 

श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे भारत के स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी। दस फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 641.5 करोड़ रुपये की राशि है। इन 204 स्थानों में से 70 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन (टीम में बरकरार रखने) करने के लिए सामूहिक रूप से 558.5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

आईपीएल 2025 के रिटेंशन में पंजाब किंग्स की टीम ने सिर्फ 2 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। यही कारण है कि इस फ्रेंचाइजी के पास सबसे बड़ा पर्स है। पंजाब की टीम ऑक्शन में 110 करोड़ के साथ आ रही है। ऐसे में कई बड़े खिलाड़ी इस फ्रेंचाइजी के निशाने पर होगी। इसके अलावा ऑक्शन में कुल पांच ऐसी टीमें जो अपने कप्तान की तलाश करेगी। ऐसे में मेगा ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी होंगे पर जिन पर पैसों की बारिश होनी तय है।

Share this story