IPL Mega Auction 2025 : मेगा ऑक्शन में सबसे मंहगा बिक सकता है यह विदेशी खिलाडी
गेराल्ड कोएट्जी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे मंहगा बन सकते है
कई बड़े नाम जैसे ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी ऑक्शन में नजर आएंगे।वहीं विदेशी खिलाड़ियों में जोस बटलर, फिल साल्ट, क्विंटन डि कॉक, मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर कुछ ऐसे बड़े नाम है जिनपर अच्छी बोली लग सकती है। लेकिन हम आज आपको बताने जा रहे हैं
एक ऐसे विदेशी खिलाड़ी के बारे में जो बल्ले और गेंद इस वक्त आग उगल रहा है और मेगा ऑक्शन में बिकने वाला सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बन सकता है। आखिर कौन है यह सूरमा, आइये जानते हैं।साउथ अफ्रीका के 24 साल के खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अच्छे पैसे मिल सकते हैं।
भारत के खिलाफ ही 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं
कोएट्जी इस वक्त रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। वह बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर रहे हैं। इस वक्त वह भारत के खिलाफ ही 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में कोएट्जी का प्रदर्शन सातवें आसमान पर रहा।उन्होंने पहले टी20 में अंत में आकर बल्ले से अच्छे 23 रन बनाए थे और 3 विकेट भी झटके थे। वहीं जब दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के 7 विकेट गिर गए थे और ऐसा लग रहा था कि वह मैच हार जाएंगे तो गेराल्ड कोएट्जी ने बल्ले से अच्छा दमखम दिखाया और टीम के लिए मैच विनिंग नाबाद 19 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 1 विकेट झटका।
कोएट्जी की हालिया फॉर्म को देखकर लगता है कि उन्हें आईपीएल मेगा ऑक्शन में अच्छे पैसे मिल सकते हैं।आईपीएल 2024 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ रुपये देकर गेराल्ड कोएट्जी को अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में पिछले सीजन कोएट्जी ने अपना टूर्नामेंट में डेब्यू भी किया। उन्होंने कुल 10 मैच खेले और 13 विकेट भी झटके। अब देखना दिलचस्प यह होगा कि इस बार मेगा ऑक्शन में उन्हें कौन खरीदता है।