Under-19 Cooch Behar Trophy : इस भारतीय बल्लेबाज के बेटे ने जड़ा दोहरा शतक 

Under-19 Cooch Behar Trophy :  This Indian batsmans son hit a double century
Under-19 Cooch Behar Trophy : इस भारतीय बल्लेबाज के बेटे ने जड़ा दोहरा शतक 
Under-19 Cooch Behar Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज Virender Sehwag  ने भले ही इस खेल रिटायरमेंट ले लिया हो  , Virender Sehwag  जब भी मैदान में खेलने आते थे तो गेंदबाजो के मन में खौफ पैदा कर दे देते थे उसी तरह उनके बेटे आर्यवीर  ने भी अब खौफ पैदा कर रहे है |

Virender Sehwag  का बेखौफ अंदाज फैंस खूब पसंद आता था। ऐसा ही कुछ अब उनका बेटा आर्यवीर कर रहा है। आर्यवीर दिल्ली क्रिकेट में अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं और वह अभी Cooch Behar Trophy  में खेल रहे हैं। Cooch Behar Trophy  आयु वर्ग में भारत का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इसमें कई नामी-गिरामी खिलाड़ी खेल चुके हैं। 

ऐसे में अब वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने Cooch Behar Trophy  में अपने पिता की ही तरह विस्फोट बल्लेबाजी से धूम मचाई है।भारत के महान विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने गुरुवार को मेघालय के खिलाफ Under-19 Cooch Behar Trophy   में दिल्ली के लिए 229 गेंद में नाबाद 200 रन की पारी खेली। अर्णव बुग्गा के साथ पारी का आगाज करने उतरे आर्यवीर ने अपनी इस विशेष पारी के दौरान 34 चौके और दो छक्के जमाए। आर्यवीर ने जिस तरह से मैदान पर बल्लेबाजी उससे देखकर ऐसा लग रहा था कि वह बैट नहीं बल्कि तलवार चला रहे हैं।

कुछ एक शॉट तो उनके ऐसा थे जो बिल्कुल उनके पिता वीरेंद्र सहवाग खेलते थे। यही कारण है कि आर्यवीर को लेकर कहा जा रहा है कि बल्लेबाजी में वह बिल्कुल अपने पापा पर गए हैं।आर्यवीर के अलावा बुग्गा ने 108 गेंद में 114 रन की पारी खेली। मेघालय के 260 रन के जवाब में दिल्ली ने दूसरे दिन  स्टंप तक 81 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 468 रन बना लिए। आर्यवीर दिन का खेल समाप्त होने तक धन्य नकरा के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। धन्य 98 रन बनाकर खेल रहे हैं। Under-19 Cooch Behar Trophy   आयु वर्ग के लिए भारत की प्रमुख बहु-दिवसीय घरेलू प्रतियोगिता है।


 

Share this story