USA vs PAK T20 World Cup 2024 Highlights  : सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया 
 

Usa vs Pak T20 World Cup 2024 Highlights: America defeated Pakistan in super over
  USA vs PAK T20 World Cup 2024 Highlights  : सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया
United States vs Pakistan T20 World Cup 2024 Highlights : कल  T20 World Cup  में United States और  Pakistan के बीच खेला गया मुकाबला काफी रोमांचक रहा। दोनों टीमों की तरफ से इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगा दिया गया। लेकिन  मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में चला गया। इन दोनों टीम का यह मुकबला Dallas के Grand Prairie Stadium खेला गया था वही United States के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था |

टॉस जीतकर अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

टॉस जीतकर अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

टॉस जीतकर अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह निर्णय सही साबित हुआ।  रिजवान 9 और उस्मान 3 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आज़म को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि वह धीमी गति से खेलना शुरू कर दिया था 

शादाब खान ने 40 रनों की तूफानी बल्लेबाजी की 

टॉस जीतकर अमेरिकी कप्तान मोनांक पटेल ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया

फखर जमान 11 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद खेलने के लिए आए शादाब खान ने तूफानी बैटिंग की और 25 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाकर आउट हो गए। वही बाबर आज़म  44 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। निचले क्रम से शाहीन अफरीदी ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान की टीम का  7 विकेट के नुकसान पर पर 159 रन बना पाई थी   United States के लिए कनजिगे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये।

कप्तान मोनांक पटेल और एंड्रिस गौस ने मिलकर स्कोर 100 पार पहुंचा दिया

United States vs Pakistan

जवाब में रनों का पीछा करने उतरी अमेरिकी ने अपने ओपनर बल्लेबाज स्टीवन टेलर का विकेट गंवा दिया। वह 12 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कप्तान मोनांक पटेल और एंड्रिस गौस ने मिलकर स्कोर 100 पार पहुंचा दिया। इस बीच गौस 35 और मोनांक पटेल 50 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से यूएस को परेशानी हुई लेकिन आरोन जोन्स और नितीश कुमार ने अमेरिका की पारी को संभाला और मैच अंतिम गेंद तक ले गए। अंतिम गेंद पर यूएस को 5 रन चाहिए थे लेकिन नितीश चौका जमा पाए और मुकाबला टाई हो गया। जोन्स ने नाबाद 36 और नितीश ने नाबाद 14 रन बनाए। इसके बाद सुपर ओवर हुआ।

सुपर ओवर में अमेरिकी टीम ने 18 रन जड़े

United States vs Pakistan

सुपर ओवर में United States के लिए जोन्स और हरमीत आए। मोहम्मद आमिर ने कई वाइड गेंद डाली। सुपर ओवर में अमेरिकी टीम ने 18 रन जड़े। इसके बाद Pakistan  से बैटिंग करने इफ्तिखार और फखर जमान आए। इफ्तिखार चौका जमाने के बाद आउट हो गए। बाद में शादाब आए। पाकिस्तानी टीम सुपर ओवर में 13 रन बना पाई और मैच हार गई। अमेरिका ने पहले ही इंटरनेशनल गेम में पाकिस्तान को वर्ल्ड कप जैसे बड़े मैच  में हराकर एक इतिहास रच दिया।

Share this story