USA vs WI Highlights In Hindi : वेस्टइंडीज ने अमेरिका को  सुपर 8 मुकबले में इतने विकेट से हराया  

USA vs WI Highlights In Hindi : West Indies defeated America by this many wickets in the Super 8 match
USA vs WI Highlights In Hindi : वेस्टइंडीज ने अमेरिका को  सुपर 8 मुकबले में इतने विकेट से हराया  

 Super 8 United States vs West Indies : आज सुबह वेस्टइंडीज और अमेरिका के बीच सुपर आठ चरण में ग्रुप दो का मुकाबला खेला गया है  दोनों टीमो के लिए यह मुकाबला करो या मरो मुकबला था इन दोनों टीम यह मैच ब्रिजटाउन बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला गया था वेस्टइंडीज  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका  टीम ने 19.5 ओवर में आल आउट होकर 128 रन बनाये थे अमेरिका के लिए सबसे ज्यादा रन एंड्रीस गौस 29 रन और नीतीश कुमार ने 20 रन बनाये थे वही वेस्टइंडीज  टीम ने 10.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर मैच को नौ विकेट से अपने नाम कर लिया , अमेरिका टीम इस आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 से लगभग बाहर हो चुकी है |

रोस्टन चेज ने झटके  तीन विकेट

अमेरिका की शुरुआत खराब रही थी। स्टीवन टेलर दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद गौस ने नीतीश कुमार के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा। उन्होंने नीतीश को एल्बीडब्ल्यू किया। नीतीश 19 गेंद में 20 रन बना सके। गौस भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अल्जारी जोसेफ का शिकार बने।

आंद्रे रसेल

वह 16 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एरॉन जोंस (11), कोरी एंडरसन (7) और हरमीत सिंह (0) को रोस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। चेज ने 14वें ओवर में लगातार दो गेंद पर एंडरसन और हरमीत को आउट किया था। मिलिंद कुमार 19 रन और शेडली वान 18 रन बनाकर आउट हुए। केंजिगे एक रन और सौरभ नेत्रवलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अली खान छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे।वेस्टइंडीज के लिए आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि अल्जारी जोसेफ को दो विकेट मिले।

साईं होप ने अर्धशतक जड़ते हुए 82 रनों की पारी खेली

आंद्रे रसेल

रनों का पीछा करने मैदान में उतरी  वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत अच्छी रही थी इनका पहला विकेट 67 रनों के स्कोर पर जॉनसन चार्ल्स के रूप लगा था इन्होने अपने पारी में दो चौके की मदद से 15 रन बनाये थे शाई होप और निकोलस पूरन  नाबाद रहे थे वही साईं होप ने अर्धशतक जड़ते हुए 82 रनों की पारी खेली और पूरन ने 27 रन बनाये थे 

Share this story