उत्तर प्रदेश हैमर बॉल की अंडर 19 बालक/बालिका की उत्तर प्रदेश की टीम घोषित
Uttar Pradesh Hammer Ball Under 19 Boys/Girls team of Uttar Pradesh declared
Sep 9, 2024, 13:37 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। हैमर बॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का आगामी राष्ट्रीय यूथ अंडर 19 बालक/ बालिका हैमर बॉल चैंपियनशिप के लिए ट्रायल माउंट फोर्ट कॉलेज महानगर लखनऊ मैं आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों ने अपने हैमर बॉल कला का प्रदर्शन किया।
जिन खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में राष्टीय चैंपियनशिप के लिए किया गया है उनके नाम निम्न हैं।
बालक वर्ग
मोह मुनीर खान, सुजल आर्या,विराट तोमर, हर्षित राय,राघव पांडे, अंकित सिंह यादव, आरव निगम, आकर्ष चौरसिया,शिवा कन्नौजिया, अवि जयसवाल, सुभाष रावत,मोह शोएब, आयुष गौतम,मोह शाहिद,शशांक, हर्षवर्धन मौर्या,अदनान,मोह अरीब
टीम कोच अभिषेक मौर्या
टीम मैनेजर अमित गुरु
टीम बालिका वर्ग
श्रया,सृष्टि पांडे,संगम पांडे, प्रतीक्षा रावत, आयुषी, शिकेबा, मरयम, वानिया, एंजल, वैष्णवी, प्राची धीमान,रिया भारती,नैना मौर्या,श्रृष्टि विश्वकर्मा, प्रियांशु,उन्नति रावत प्रीति,रिदिमा
टीम कोच अलका यादव
टीम मैनेजर दुर्गा
राष्टीय चैंपियनशिप 27/09/2024 से 29/09/2024 तक लखनऊ के जी सी आर जी ग्राउंड बक्शी का तालाब में आयोजित की जाएगी।