Ind vs aus 5th test live streaming : विराट कोहली भी आउट भारतीय टीम ने 4 विकेट पर बनाये सिर्फ इतने रन
India vs australia 5th test live streaming : भारतीय और ऑस्ट्रेलिया टीम 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर- गवास्कर ट्राफी की 5वां और आखिरी मुकाबला आज खेला जा रह है यह मुकबला से Sydney के Sydney Cricket Ground में चल रह है जिसमें रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे. जो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं बुमराह ने कहा कि रोहित ने आराम करने का विकल्प चुना है और चोटिल आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.
IND 76/4 (33.5)
इस समय भारतीय टीम का स्कोर 32 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाये है वही Rishabh Pant (wk) 19 गेंदों का सामना करके 9 रनों पर खेल है और इनके साथ Ravindra Jadeja जो अभी मैदान में आये है
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में आई भारतीय टीम की शुरुआत कुछ ख़ास नही रह है इनका पहला विकेट KL Rahul, के रूप में लगा था KL Rahul, सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे दूसरा विकेट Yashasvi Jaiswal इस मैच में सिर्फ 10 रन बनाकर कर आउट हुए है
वही इस मैच में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल की प्लेइंग इलेवन में वपसी हुई है. लेकिन कुछ ख़ास ये भी नही कर पाए और 20 रन बनाकर आउट होकर मैदान से चलते बने थे वही विराट कोहली 17 रनों पर आउट हो गए , वही बात करे Australia की गेंदबाजी की तो Scott Boland ने अभी तक 2 विकेट , Nathan Lyon और Mitchell Starc को 1-1 विकेट मिला है