Australia vs India, 4th Test : ऑस्ट्रेलियन में मीडिया में विराट कोहली का उड़ा मजाक

Australia vs India, 4th Test: Virat Kohli mocked by Australian media
 
Virat Kohli mocked by Australian media
Australia vs India, 4th Test : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच झड़प का मामला अब ऑस्ट्रेलियन में मीडिया में तूल पकड़ लिया है। मेलबर्न में टेस्ट मैच के पहले दिन पारी के 10वें ओवर में विराट और कोंस्टस के बीच टक्कर हुई थी।

इसके बाद दोनों में कुछ बातचीत भी हुई लेकिन, मामला वहीं पर शांत हो गया। हालांकि, मैच रेफरी ने विराट कोहली को लेवल - 1 का दोषी मानते हुए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट की सजा सुनाई।इस पूरे को मामले को लेकर जैसा की उम्मीद की जा रही थी वैसा हुआ। 

बॉक्सिंग डे दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई में विराट और कोंस्टस का मुद्दा पूरी तरह से छाया हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने विराट कोहली की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बेशर्मी की हद तो तब पार हो गई जब विराट के लिए क्लाउन यानी जोकर शब्द का इस्तेमाल किया।
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की जब शुरुआत से पहले ये वही विराट कोहली हैं जिसके लिए ऑस्ट्रेलियन में मीडिया में तारीफों के पुल बांधे थे। विराट कोहली को किंग शब्द से संबोधित किया गया, 

लेकिन कोंस्टस के साथ विवाद के कारण अब उसी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने गिरगिट की तरह अपना रंग बदल लिया है और उनका मजाक उड़ा रहे हैं।भारत के खिलाफ 19 साल के सैम कोंस्टस डेब्यू में विराट कोहली के साथ विवाद के अलावा अपनी बल्लेबाजी से भी छा गए। सैम कोंस्टस ने 65 गेंद में 60 रनों की पारी खेली। खास तौर से कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया। अपने 60 रनों की पारी में कोंस्टस ने बुमराह के खिलाफ 34 रन बनाए। अपनी पारी में कोंस्टस ने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

Tags