Australia vs India, 4th Test live : Washington Sundar ने जड़ा अर्धशतक
AUS 474
IND 347/7 (111)
Day 3: 3rd Session - India trail by 127 runs
वही पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक जड़ा है. भारतीय टीम का स्कोर 111 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 347 रन बना लिए है इस समय नीतीश कुमार रेड्डी 131 गेंदों में 96 रन बनाये है जिमसे से 9 चौके और 1 छक्के शामिल है और इनके साथ Washington Sundar 140 गेंदों में 50 रन बनाकर मैदान में खेल रहे है |
ही बात करे भारत के आउट होने वाले बल्लेबाज की तो Yashasvi Jaiswal 82 रनों की शानदार पारी खेल थे वही कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टीम के लिए रन नही बना पाए और सिर्फ 3 रन बनाकर आउट गए थे KL Rahul 24 रन , Virat Kohli 36 रन , Akash Deep शून्य रन , Rishabh Pant (wk) 28 रन , Ravindra Jadeja 17 रन बनाये थे वही बात करे ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की तो Scott Boland 3 विकेट लिए है वही कप्तान Pat Cummins ने भी 2 विकेट निकले है और एक विकेट Nathan Lyon को भी मिला है |
Play has been suspended due to rain and Tea has been taken.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2024
If there is no further rain, play will resume at 3:14 PM local time ; 9:44 AM IST.
Scorecard - https://t.co/MAHyB0FTsR…… #AUSvIND pic.twitter.com/yRv29WmmSP