West Indies Aur New Zealand Me Se Aaj Ka Match kis Ne Jita : वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड में से आज का मैच किस टीम ने जीता
वेस्टइंडीज टीम भी सुपर 8 में बनाई जगह
TRINIDAD, WI could not have done this without you. 🫶🏾❤️
— Windies Cricket (@windiescricket) June 13, 2024
Thank you.🙏🏾#WIREADY | #T20WorldCup | #WIvNZ pic.twitter.com/PmBsEYefvr
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये , इनके जवाब में न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन बना सकी , इस तरह से वेस्टइंडीज ने मैच को 13 रनों से अपने नाम कर लिया , वेस्टइंडीज टीम भी सुपर 8 में जगह पक्की करने वाली चौथी टीम बन गई है |
शेरफेन रदरफोर्ड ने जड़ा अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद ख़राब रही थी इनके ओपनर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स बिना रन बनाये आउट हो गए थे ब्रैंडन किंग भी कुछ खास नही कर पाए और सिर्फ 9 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे वही वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतक जड़ते हुए 39 गेंदों में 6 छक्के और 2 चौके की मदद से 68 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी इनके आलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा रन नहीं बना पाया , न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट तीन विकेट निकले थे साउथी और लॉकी फर्ग्यूसन को दो - दो विकेट मिले थे , वही एक - एक विकेट नीशाम और सैंटनर को मिला था |
वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ को चार विकेट झटके
रनों का पीछा करने मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की टीम की भी शुरुआत ख़राब रही थी डेवोन कॉनवे 5 रनों के स्कोर पर आउट हो गए थे वही फिन एलन ने भी रनों की पारी खेल कर आउट हो गए थे जबकि कप्तान केन विलियमसन सहित बाकी बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक 40 रन बनाए। लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था । वेस्टइंडीज की तरफ से अल्ज़ारी जोसेफ को चार और गुडाकेश मोती तीन विकेट मिला था वही एक - एक विकेट अकील होसेन और आंद्रे रसेल को मिला था |