WI vs  BAN 1st t20i match highlights : वेस्टइंडीज और बांग्लादेश मे से  पहला  T20I  मैच कौन जीता 

WI vs  BAN 1st t20i match highlights :Who won the first T20I match between West Indies and Bangladesh
WI vs  BAN 1st t20i match highlights : वेस्टइंडीज और बांग्लादेश मे से  पहला  T20I  मैच कौन जीता 
west indies vs bangladesh 1st t20i match highlights : वेस्टइंडीज  और बांग्लादेश  टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज आज  पहला मुकाबला खेला गया  है . इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला St Vincent के  Arnos Vale Ground, Kingstown में खेला गया  बांग्लादेश ने  वेस्टइंडीज को 7 रनों से हराकर इस  सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया है 

Soumya Sarkar ने 43 रन बनाये

Soumya Sarkar


वही टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में  बांग्लादेश  टीम की शुरुआत ख़राब रही थी इनका पहला और दूसरा  विकेट 15 रनों के स्कोर Tanzid Hasan  और Litton Das के रूप लगा था Tanzid रन और  Litton Das  शून्य रन बनाकर आउट हुए थे Afif Hossain 8 रन , Jaker Ali 27 रन  और Shamim Hossain 27 रन बांये थे वही टीम के लिए सबसे ज्यादा रन Soumya Sarkar ने 43 रन बनाये थे इन्होने ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाये थे और बांग्लादेश  टीम  20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाये थे वही वेस्टइंडीज  की तरफ से Akeal Hosein और Obed McCoy दो - दो  मिला था वही Roston Chase और Romario Shepherd को एक - एक विकेट मिला था |

Mahedi Hasan  झटके  4 विकेट

West indies vs bangladesh 1st t20i scorecard

वही रनों का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत ख़राब रही थी इनका भी पहला विकेट सिर्फ 1 रनों के स्कोर पर Brandon King के रूप लगा था Johnson Charles 20  रन , Nicholas Pooran 1 रन , Roston Chase 7 और Andre Fletcher  o रन बनाये थे इस समय मैदान में कप्तान Rovman Powell ने 35 गेंदों में 60 की अर्धशतकिये पारी खेली और इनका विकेट  Hasan Mahmud ने लिया था   Gudakesh Motie 6  रन , Akeal Hosein 2  रन,  Romario Shepherd  22  रन और Alzarri Joseph 9 रन बनाकर आउट हुए  थे वेस्टइंडीज  की पूरी टीम 19.5 आल आउट होकर 140 रन ही बना पाई थी इस तरह से वेस्टइंडीज को अफ्ले t20  मैच 7 रनों से हार झेलना पड़ा है  बांग्लादेश  टीम  की तरफ से Mahedi Hasan 4 विकेट लिए थे वही Hasan Mahmud  और Taskin Ahmed को 2-2 बिकेट  मिले थे  और एक - एक विकेट Tanzim Hasan Sakib और Rishad Hossain ने हासिल किया था |

Share this story