WI vs PNG t20 world cup highlights : कल खेले गए West Indies और Papua New Guinea के बीच मैच कौन जीता
West Indies ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था
West Indies ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था , वही Papua New Guinea के ओपनर बल्लेबाज Tony Ura को 2 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद Lega Siaka भी 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। Guinea टीम के विकेट गिरते रहे |
Sese Bau ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ,T20 World Cup में अपना पहला अर्धशतक लगाया
Papua New Guinea के लिए Sese Bau ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ,T20 World Cup में अपना पहला अर्धशतक लगाया है इन्होने ने 43 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हो गए। निचले क्रम से Kiplin Doriga ने भी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। Doriga ने 27 रनों की नाबाद पारी खेलकर Papua New Guinea का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 136 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज के लिए Andre Russell और Alzari Joseph को 2-2 विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए विंडीज की शुरुआत भी खराब रही। उनके ओपनर बल्लेबाज johnson charles बिना खाता खोले इनका विकेट Golden Duck ने आउट किया था
Nicholas Pooran और Brandon King के बीच अर्धशतकीय साझेदारी की
इसके बाद Nicholas Pooran और Brandon King के बल्ले से रन देखने को मिले। दोनों ने Papua New Guinea के गेंदबाजों की पिटाई की और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर डाली। इस बीच Brendan King 34 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके बाद Pooran भी 27 रन बनाकर आउट होकर चलते बने। दो विकेट और गिरने से आधी टीम वापस लौट गए।
Roston Chase ने नाबदा 42 रनों की पारी खेली
Roston Chase और Andre Russell ने बल्ला खूब बोला और अंत में धमाका कर दिया। दोनों ने मिलकर 19 ओवर में 5 विकेट पर 137 रनों बनाकर पांच विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया वही Roston Chase ने नाबदा 42 रन बनाए और Andre Russell के बल्ले से नाबाद 15 रनों की पारी आई।