India vs England, 1st T20I : भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच कब और कहा खेला जायेगा

When and where will the first T20 match between India and England be played?
 
England

India vs England, 1st T20I : इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी। 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर 22 जनवरी को खेला जाएगा। 

भारतीय टीम टी20 की डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन है तो इंग्लैंड ने 2022 में हुए टूर्नामेंट को अपने नाम किया था। दोनों टीमों के क्रिकेट खेलने का तरीका लगभग ऐसा जैसा ही है, यही वजह है कि सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।भारत और इंग्लैंड की इस सीरीज में सभी की नजरें पिच पर रहने वाली है। 

ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान मानी जाती है। आईपीएल 2024 के दौरान यहां खूब रन बने थे। पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ तो 262 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था।  भारत और इंग्लैंड के पहले टी20 में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है। ओस की वजह से गेंदबाजों के लिए और ज्यादा परेशानी हो सकती है।



इस प्रकार हैं दोनों टीमें

India: Suryakumar Yadav (captain), Sanju Samson (wicketkeeper), Abhishek Sharma, Tilak Verma, Hardik Pandya, Rinku Singh, Nitish Kumar Reddy, Axar Patel (vice-captain), Washington Sundar, Dhruv Jurel (wicketkeeper), Harshit Rana, Arshdeep Singh, Mohammed Shami, Varun Chakraborty, Ravi Bishnoi.

England: Jos Buttler (captain), Jacob Bethell, Harry Brook, Brydon Carse, Ben Duckett, Jamie Overton, Jamie Smith, Liam Livingstone, Adil Rashid, Saqib Mahmood, Phil Salt, Mark Wood, Rehan Ahmed, Jofra Archer, Gus Atkinson.

Tags