कब रिलीज होगा सिकंदर का टीजर
Dec 17, 2024, 12:47 IST
जिस दिन से सलमान खान की upcoming फिल्म सिकंदर की announcement हुई है। तब से fans काफी excited है । आए दिन फिल्म को लेकर नई खबर सामने आती रहती है, जिसकी वजह से सलमान का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता है। अब सिकंदर के teaser को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
पिंकंविला की रिपोर्ट के according फिल्म के producer साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के 59 वें जन्मदिन यानी 27 दिसंबर 2024 को सिकंदर की पहली झलक टीजर के रूप में पेश कर सकते हैं। इसके साथ ही मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ सकता है। जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर हैं।