India Women vs Australia Women : Team India और Australia की महिला टीमों के बीच Wankhede Stadium, Mumbai में एकमात्र टेस्ट खेला जा रहा है। Australia टीम को 219 रन पर समेटने के बाद team india ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने सात विकेट पर 406 रन बना कर allout हो गई लिए हैं। फिलहाल Pooja Vastrakar 78 और Deepti Sharma 47 रन बना कर आउट हो गई थी team india ने 187 रनों की बढ़त ली है
Shefali Verma 40 रन और Smriti Mandhana 74 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, स्नेह राणा नौ रन बना सकीं। Australia की ओर से एश्ले गार्डनर और जेस जोनासेन को एक-एक विकेट मिला है। इसके बाद ऋचा घोष और जेमीमा ने चौथे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को किम गर्थ ने तोड़ा। उन्होंने ऋचा को आउट किया। ऋचा 104 गेंद में सात चौके की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, जेमीमा ने भी अर्धशतक पूरा किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर खाता खोले बिना पवेलियन लौटीं, जबकि यास्तिका भाटिया सिर्फ एक रन बना सकीं। इसके बाद जेमीमा रॉड्रिग्स 121 गेंद में नौ चौके की मदद से 73 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें एश्ले गार्डनर ने सदरलैंड के हाथों कैच कराया। इसके बाद दीप्ति और पूजा ने फिर आठवें विकेट के लिए अब तक 102 रन की साझेदारी कर ली है। दीप्ति 70 रन और पूजा 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
Who win the third ODI India vs South Africa? Team India ने South Africa तीसरे वनडे मैच में इतने रनों से हराया
Australia की पहली पारी 219 रन पर सिमट गई थी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 219 रन पर सिमट गई थी। बेथ मूनी 40 रन, ताहिला मैक्ग्रा 50 रन और कप्तान एलिसा हीली ने 38 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा किम गर्थ 28 रन बनाकर नाबाद रही थीं। सदरलैंड 16 रन, गार्डनर 11 रन, जोनासेन 19 रन, लॉरेन चीटल छह रन और अलाना किंग पांच रन बनाकर आउट हुई थीं। फीबी लिचफील्ड खाता नहीं खोल सकीं, जबकि एलिस पेरी चार रन बनाकर आउट हुईं। भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने चार विकेट लिए। वहीं, स्नेह राणा को तीन विकेट मिले। दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।
Share this
story