Who won the Asia Cup 2024 women final? भारत को 8 विकेट से हराकर श्रीलंका बनी एशिया कप चैंपियन

Who won the Asia Cup 2024 women final? Sri Lanka became Asia Cup champion by defeating India by 8 wickets
 
Who won the Asia Cup 2024 women final? भारत को 8 विकेट से हराकर श्रीलंका बनी एशिया कप चैंपियन  
India Women vs Sri Lanka Women Final :  :  महिला एशिया कप के फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत को 8 विकेट से हराकर  पहली बार ये खिताब अपने नाम कर चैंपियन बनी। श्रीलंका से कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 और हर्षिता समरविक्रमा ने 69 रन बनाए। दोनों ने बीच 87 रनों की मैच  साझेदारी की। एशिया कप 2024 का चैंपियन बनते  ही  श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने 1 लाख डॉलर टीम को देने की का इनाम घोषित किया।

स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में 60 रनों की पारी खेली 

Smriti Mandhana

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था । वही  भारत के लिए सर्वाधिक रन बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में 60 रनों का योगदान दिया।हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई,उन्होंने केवल 11 रन बनाए। मगर आखिरी 6 ओवरों में जेमिमा रोड्रीगेज और रिचा घोष ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 160 रन के पार पहुंचाया।

श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी 

रॉड्रिक्स ने 16 गेंद में 29 और रिचा घोष ने 14 गेंद में 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर भारत का स्कोर 165 तक पहुंचाया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि विश्मी गुणारत्ने महज एक रन बनाकर आउट हो गई। उनके बाद कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समारा विक्रमा के बीच 87 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई, 

कप्तान चमारी अटापट्टू ने 61 रन की अहम पारी खेली

Sri Lanka Women

लेकिन अटापट्टू को दीप्ति शर्मा ने 61 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। उसके बाद हर्षिता एक छोर से क्रीज पर डटी रहीं और उनका साथ कविशा दिलहारी ने दिया, जिन्होंने 16 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेली। दूसरी ओर हर्षिता ने 51 गेंद में 69 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को महिला एशिया कप 2024 का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 300 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान 3 मर्तवा प्लेयर ऑफ मैच का अवॉर्ड भी मिला। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 43 गेंद में 61 रन की अहम पारी खेली।

Tags