New zealand vs sri lanka prediction : न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम में से टॉस कौन जीता

New zealand vs sri lanka prediction : Who won the toss between New Zealand and Sri Lanka team

 
 New zealand vs sri lanka prediction : न्यूजीलैंड और श्रीलंका टीम में से टॉस कौन जीता 
New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI : न्यूजीलैंड और  श्रीलंका टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज Hamilton के Seddon Parke में मुकाबला शुरू होने वाला है  .यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात के 6 :30  बजे से होने वाला था लेकिन बारिश के कारण टॉस नही हो सका था वही श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है |

new zealand vs sri lanka 2nd odi prediction


Sri Lanka (Playing XI): Pathum Nissanka, Avishka Fernando, Kusal Mendis(w), Kamindu Mendis, Charith Asalanka(c), Janith Liyanage, Chamindu Wickramasinghe, Wanindu Hasaranga, Maheesh Theekshana, Eshan Malinga, Asitha Fernando

New Zealand (Playing XI): Will Young, Rachin Ravindra, Mark Chapman, Daryl Mitchell, Tom Latham(w), Glenn Phillips, Mitchell Santner(c), Nathan Smith, Matt Henry, Jacob Duffy, William ORourke

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे मैच में 9 विकेट से  हराया था 

 वही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले वनडे में 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.4 ओवर में 178 रन बनाए. Avishka Fernando  ने 56 रन की पारी खेली, जबकि Janith Liyanage  ने 36 और Wanindu Hasaranga ने 35 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए matt henry ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके. Jacob Duffy और Nathan Smith  ने भी 2-2 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 26.2 ओवर में 180 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. Will Young  ने नाबाद 90 रन बनाए और Rachin Ravindra  ने 45 रन का योगदान दिया. Mark Chapman  ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. श्रीलंका के लिए Chamindu Wickramasinghe  ने एकमात्र विकेट हासिल किया. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में मजबूत स्थिति बना ली है |

Tags