Who won women's T20 India vs England? भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए T20 मैच किसने जीता जानिए
जानिए क्यों किया गया था Karun Nair को 10 महीने के लिए निलंबित
Renuka Singh ने पहले ओवर 2 विकेट छटके ?
भारत के लिए Renuka Singh ने तीन विकेट लिए। shreyanka patil को दो और Saika Ishaq को एक विकेट मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की थी। Renuka Singh ने पहले ओवर में ही लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट में ढकेल दिया। इसके बाद शिवर-यॉट ने शतकीय साझेदारी कर England की वापसी कराई।
T20 World Cup के लिए Indian Team में इन दो स्पिनर चयन को लेकर होगी टक्कर
India को 38 रन से हार झेलनी पड़ी ?
India और England के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में India को 38 रन से हार झेलनी पड़ी है। England ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया छह विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही England की टीम तीन t20 मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
आज इन इन खिलाडियों को BCCI और ICC ने जन्मदिन की बधाई दी
daniel yacht ने भी 75 रन का योगदान दिया ?
इस मैच में England के लिए नेट शिवर ने 77 रन बनाए और daniel yacht ने भी 75 रन का योगदान दिया। गेंद के साथ Sophie Eccleston ने तीन विकेट लिए। भारत के लिए Shefali Verma ने 52 और Harmanpreet Kaur ने 26 रन बनाए। गेंद के साथ Renuka Singh ने तीन और shreyanka patil ने दो विकेट लिए।