IPL2024 KKR vs MI Highlights : कोलकाता से मुंबई को इतने रनों से हराकर  प्लेऑफ में बनाई जगह 

केकेआर की 12 मैचों में यह नौवीं जीत है और वह 18 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। कोलकाता के बाद राजस्थान की टीम है जिसके 11 मैचों में 16 अंक हैं। राजस्थान का रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स  से सामना होना है। अगर राजस्थान यह मुकाबला जीतने में सफल रही तो केकेआर के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। दूसरी ओर, मुंबई की 13 मैचों में यह नौवीं हार है और वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर मौजूद है। मुंबई की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। 
IPL2024 KKR vs MI Highlights : कोलकाता से मुंबई को इतने रनों से हराकर  प्लेऑफ में बनाई जगह 
Indian Premier League 2024  : कल आईपीएल मैच का 60वां मुकाबला खेला गया था यह मुकाबला Kolkata Knight Riders और  Mumbai Indians के बीच हुआ था और दोनों का मुकाबला Kolkata  के  Eden Gardens  के मैदान पर खेला गया था जहां Mumbai Indians ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया  था। 


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे Kolkata Knight Riders  की टीम 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे।  Kolkata  की तरफ से सबसे ज्यादा रन Venkatesh Iyer ने 42  रन बनाए और Nitish Rana ने 33 रन बनाए वहीं Mumbai Indians की तरफ सेIshan Kishan ने बनाए  40 रन और Tilak Varma ने बनाए 32 रन बनाये थे ,और  MI की टीम ने  16 ओवर आठ नुकसान  पर  139 रन बना सकी थी इस तरह से  KKR  टीम ने मैच में 18 रनों से अपने नाम कर लिया |

जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद पर नरेन को बोल्ड किया 


मुंबई ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान का फैसला सही साबित करने में देर नहीं लगाई। केकेआर को शुरुआती झटके लगे। केकेआर ने पहले ओवर में फिल सॉल्ट का विकेट गंवाया जो पांच गेंदों पर छह रन बनाकर आउट हुए। सॉल्ट ने पारी की शुरुआत छक्के के साथ की थी, लेकिन नुवान तुषारा ने अंतिम गेंद पर उनका विकेट लिया।  केकेआर की पारी में दूसरा ओवर डालने आए जसप्रीत बुमराह ने पहली गेंद पर नरेन को बोल्ड किया। नरेन बुमराह की गेंद समझ नहीं सके और उन्होंने ऑफ स्टंप पर जाती गेंद को नहीं खेलने का फैसला किया और बोल्ड हो गए। बुमराह ने अपनी बेहतरीन गेंद से नरेन को चौंकाया। नरेन को लगा कि गेंद आउट स्विंग होगी, लेकिन यह इन स्विंग साबित हुई और बुमराह ने यॉर्कर लैंथ पर सीधे नरेन का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।  

वेंकटेश ने 21 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए

hh

केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सर्वाधिक रन बनाए। वेंकटेश ने 21 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाए। वेंकटेश का बल्ला मुंबई के खिलाफ जमकर बोलता है और एक बार फिर वेंकटेश ने मुंबई के बल्लेबाजों को निशाना बनाना शुरू किया। वेंकटेश मुंबई के खिलाफ पिछली छह पारियों में 362 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.29 का रहा है। वेंकटेश हालांकि इस मैच में अर्धशतक बनाने से चूक गए और उन्हें पीयूष चावला ने पवेलियन भेजा। मुंबई के गेंदबाजों ने केकेआर को शुरुआती झटके दिए, लेकिन टीम इन झटकों से अंत तक नहीं उब सकी। वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा की पारियों के दम पर केकेआर 150 रन का आंकड़ा पार करने में भले ही सफल रही, लेकिन उसके बल्लेबाज इस मैच में प्रभाव नहीं छोड़ सके। वेंकटेश के अलावा नीतीश 33 रन, आंद्रे रसेल 24 रन और रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए, जबकि रमनदीप सिंह आठ गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

ईशान 22 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन  बनाये 


लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रोहित शर्मा और ईशान किशन की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले तक बिना किसी नुकसान के 62 रन बना लिए थे। रोहित ने इस दौरान वैभव अरोड़ा को आड़े हाथों लिया, जबकि ईशान किशन ने तेजी से रन बनाए। हालांकि, अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन ने सातवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ईशान को आउट कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। ईशान 22 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए

हर्षित राणा ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर को आउट किया

हर्षित राणा ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर को आउट किया

तिलक वर्मा ने हर्षित राणा पर लगातार शॉट्स लगाए और तूफानी पारी खेली। तिलक ने 15वां ओवर करने आए हर्षित के ओवर से 16 रन निकाले। तिलक ने इस ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े। हालांकि दूसरे छोर पर नेहाल वढेरा तेजी से रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। वढेरा तीन गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नमन धीर छह गेंदों पर 17 रन बनाकर आउट हुए।हर्षित राणा ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नमन धीर को आउट किया। फिर तिलक वर्मा भी हर्षित का शिकार बने। तिलक ने 17 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। 
 

Share this story