IPL2024 LSG vs RR Highlights : जुरेल और सैमसन के अर्धशतक से राजस्थान ने लखनऊ को इतने विकेट से हराया
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी Lucknow Super Giants की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाये थे इसके जवाब में Rajasthan Royals टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बना कर सात विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया |
Trent Boult. First-over. Tell your grandkids about this love story 👍💗 pic.twitter.com/uVtLMDeOma
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2024
बल्लेबाजी करने आई लखनऊ टीम ने वही राजस्थान ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने पावरप्ले में शुरुआती झटके दिए। बोल्ट ने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर क्विटंन डिकॉक को बोल्ड किया। इसके बाद संदीप ने पिछले मैच के शतक लगने वाले मार्कस स्टोइनिस को खाता खोले बिना मैदान से बाहर कर दिया |
राहुल और दीपक हु्ड्डा के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई
केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने लखनऊ को शुरुआती झटकों से उबारा। पावरप्ले में सधी हुई बल्लेबाजी करने के बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने हाथ खोले और लंबे समय तक राजस्थान को विकेट के लिए तरसाया। राहुल और दीपक हु्ड्डा के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी हुई। यह लखनऊ की आईपीएल इतिहास में किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी ही। लखनऊ के लिए सबसे बड़ साझेदारी का रिकॉर्ड क्विटंन डिकॉक और केएल राहुल के नाम है जिन्होंने 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नाबाद 210 रनों की साझेदारी की थी। इससे पहले, राहुल और दीपक हुड्डा 2022 में आरसीबी के खिलाफ 96 रन और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 95 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं।
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच 60 रन जोड़ लिए थे
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान को यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। पिछले मैच में शतक जमाने वाले यशस्वी अच्छी लय में नजर आए और उनका बटलर ने दूसरे छोर से बखूबी साथ निभाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने 35 गेंदों पर 60 रन जोड़ लिए थे, लेकिन पावरप्ले खत्म होने से एक गेंद पहले ही यश ठाकुर ने बटलर को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। बटलर 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके दो गेंद बाद ही मार्कस स्टोइनिस ने यशस्वी को आउट किया। यशस्वी 18 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के के सहारे 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिर इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे रियान पराग अमित मिश्रा की गेंद पर गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेल तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। पराग ने 11 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 14 रन बनाए।
जुरेल और सैमसन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी
Our Captain. 💗 pic.twitter.com/Y1CqwSfnij
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2024
तीन झटके देकर राजस्थान को लड़खड़ा दिया था, लेकिन सैमसन ने एक बार फिर धैर्य का परिचय देते हुए शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। उनका साथ ध्रुव जुरेल ने दिया जिन्होंने बीच-बीच में हाथ खोले और रन गति का भी ध्यान रखा। जुरेल और सैमसन ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की जो राजस्थान के लिए चौथे या इससे निचले स्थान पर की गई सबसे बड़ी साझेदारी रही। इन्होंने युसूफ पठान और पारस डोगरा द्वारा 2010 में बनाए गए 107 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ा। इस बीच सैमसन ने इस सीजन का अपना चौथा पचासा जड़ा और इसके कुछ देर बाद जुरेल भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। लखनऊ के गेंदबाज इस साझेदारी को नहीं तोड़ सके और सैमसन ने छक्का लगाकर राजस्थान को जीत दिलाई।