मिश्रा की बातों में कितना सच?
अमित मिश्रा आईपीएल में लगातार तीनबार हैट्रिक लेने वाले प्लेयर हैं
वैसे हां, हम समझते हैं कि टाइम बाउंडेशन के चलते हर किसी के लिए ये पूरा पॉडकास्ट देखना पॉसिबल नहीं होगा, तो चलिए आपकी इस परेशानी का हल हम किए देते हैं और आपको कम शब्दों में इस पूरे पॉडकास्ट की Summary बता देते हैं. सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि अमित मिश्रा हैं कौन.अमित मिश्रा भारतीय क्रिकेट टीम के फॉर्मर राइट हैंडेड लेग स्पिन बॉलर हैं. अमित मिश्रा भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट यानी टी20, ओडीआई और टेस्ट मैचों में खेल चुके हैं.अमित मिश्रा, आईपीएल में लगातार तीन हैट्रिक लेने वाले प्लेयर हैं जिनकी वजह से ये क्रिकेट वर्ल्ड में काफी फेमस हैं.
अमित मिश्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा धुरंधरों पर क्या-क्या गंभीर आरोप लगाए
चलिए अब आते हैं सीधे मुद्दे पर और जानते हैं कि अमित मिश्रा ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा धुरंधरों पर क्या-क्या गंभीर आरोप लगाए हैं.आप जानते ही होंगे कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच बनती नहीं है... लेकिन अब जब गौतम गंभीर, भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं तो उन्हें विराट कोहली से और विराट कोहली को उनसे, पुराने सारे विवाद खत्म करना ज़रूरी हो गया है... क्योंकि तभी तालमेल सटीक बैठेगा और चीज़े सही हो पाएंगी... लेकिन अमित मिश्रा ने उससे पहले ही दोनों के बीच की चिंगारी को हवा देने का काम किया है.
दरअसल अमित मिश्रा ने कहा है कि गौतम गंभीर के साथ विवाद खत्म करने के लिए विराट कोहली खुद उनके पास नहीं गए, बल्कि गौतम गंभीर ने बड़प्पन दिखाते हुए अपने जूनियर विराट के पास जाकर उनका हालचाल पूछा था. अमित मिश्रा ने कहा कि वो गंभीर ही थे जिन्होंने इस विवाद को खत्म करने के लिए कदम उठाया ना कि कोहली ने.
अमित मिश्रा ने गौतम गंभीर के अलावा रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की
अमित मिश्रा ने गौतम गंभीर के अलावा रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की. उन्होंन रोहित शर्मा को कोहली से कंपेयर करते हुए कहा कि पैसा और पावर आने के बाद विराट कोहली बदल गए लेकिन रोहित शर्मा आज भी ज़मीन से जुड़े हुए हैं. उनके कहने का मतलब ये निकलता है कि विराट कोहली अपने दिन भूल चुके हैं और हवा में उड़ रहे हैं. अमित मिश्रा ने ये भी कहा कि विराट कोहली के गलत बर्ताव के चलते ही टीम इंडिया में उनके बहुत कम दोस्त हैं.
टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार खिलाड़ियों पर भी उन्होंने जमकर कीचड़ उछाला
अमित मिश्रा यहीं नहीं रुके, टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार खिलाड़ियों पर भी उन्होंने जमकर कीचड़ उछाला..उन्होंने शुभमन गिल को कप्तानी सौंपने के फैसले पर भी सवाल उठाया.उन्होंने कहा कि मैं शुभमन को कप्तान नहीं बनाऊंगा, क्योंकि मैंने उसे आईपीएल में देखा था... उसे नहीं पता कि कप्तानी कैसे करनी है. उसके पास कप्तानी का आइडिया ही नहीं है. हालांकि, अमित मिश्रा शायद ये भूल गए कि गिल की कप्तानी में भले ही भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन इसके बाद बचे हुए चारों मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम की..लिहाज़ा, शुभमन गिल के बारे में अमित मिश्रा की जो सोच है वो गलत साबित हुई है... बावजूद इसके वो गिल को एक बुरा कप्तान मानते हैं.