ईशान किशन को टीम इंडिया क्यों नही मिल रही है जगह
बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20आई मैचों की सिरीज के लिए ईशान किशन का चयन नही किया गया है जबकि ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। बुची बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्राफी टूर्नामेंट में ईशान किशन ने जबर्दस्त शतक भी लगाए और संजू सैमसन से भी बेहतर लय में दिखे लेकिन संजू सैमसन का चयन तो किया गया लेकिन दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन की बजाए जितेश शर्मा का जाना चौंकाने वाला फैसला है।
जितेश शर्मा का पिछला आईपीएल सीजन सुपरफ्लाप रहा था घरेलू टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जो ईशान किशन ने नही किया था। साफ तौर पर दिख रहा है कि ईशान किशन को इग्नोर किया गया है। टी20 आई में पंत की जगह कोई ले न सके क्या इसके लिए यह खेल खेला जा रहा है क्योंकि जब भी पंत टी20आई टीम में नही होते तो जितेश शर्मा जरूर शामिल किए जाते हैं? सवाल यह है कि ईशान किशन के साथ इतना अन्याय क्यों? वनडे अमीच में एक बार दोहरा शतक भी लगाया है