ईशान किशन  को टीम इंडिया क्यों नही मिल रही है जगह 

Why is Ishan Kishan not getting a place in Team India?
Why is Ishan Kishan not getting a place in Team India?
जब ऋषभ पंत टीम में नही थे और चोटिल थे तब ईशान किशन भारतीय टी20आई टीम में थे लेकिन उनके साथ जितेश शर्मा भी भारतीय टीम के साथ जुङे थे। ईशान किशन टी20 आई में जबर्दस्त प्रदर्शन कर भी रहे थे लेकिन न जाने क्या हुआ कि उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर करके जितेश शर्मा को टी20 आई में चेक किया जाने लगा। जितेश शर्मा बेशक होनहार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन जब ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे इन्फार्म विकेटकीपर बल्लेबाज अभी मौजूद हैं तो जितेश शर्मा का चयन ईशान किशन के ऊपर तरजीह देकर किया जाना वाकई चौंकाने वाला फैसला है।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20आई मैचों की सिरीज के लिए ईशान किशन का चयन नही किया गया है जबकि ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। बुची बाबू टूर्नामेंट और दिलीप ट्राफी टूर्नामेंट में ईशान किशन ने जबर्दस्त शतक भी लगाए और संजू सैमसन से भी बेहतर लय में दिखे लेकिन संजू सैमसन का चयन तो किया गया लेकिन दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन की बजाए जितेश शर्मा का जाना चौंकाने वाला फैसला है। 

जितेश शर्मा का पिछला आईपीएल सीजन सुपरफ्लाप रहा था घरेलू टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने आखिर ऐसा क्या कर दिया जो ईशान किशन ने नही किया था। साफ तौर पर दिख रहा है कि ईशान किशन को इग्नोर किया गया है। टी20 आई में पंत की जगह कोई ले न सके क्या इसके लिए यह खेल खेला जा रहा है क्योंकि जब भी पंत टी20आई टीम में नही होते तो जितेश शर्मा जरूर शामिल किए जाते हैं? सवाल यह है कि ईशान किशन के साथ इतना अन्याय क्यों? वनडे अमीच में एक बार दोहरा शतक भी लगाया है 

Share this story