IPL 2025 Mega Auction : क्या आईपीएल खेलगे जेम्स एंडरसन
IPL 2025 Mega Auction: Will James Anderson play IPL?
Nov 7, 2024, 09:00 IST
Indian Premier League 2025 Mega Auction : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में होने वाला है। इसके लिए कुल 1524 खिलाड़ियों ने अपना नाम रेजिस्टर है। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी अपना नाम ऑक्शन में दिया है। बता दें कि एंडरसन टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज हैं और उन्होंने आज तक आईपीएल नहीं खेला है।
एंडरसन ने 2009 में आखिरी इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था। रिपोर्ट्स की मानें तो एंडरसन ने 1.25 करोड़ के बेस प्राइस के साथ अपना नाम ऑक्शन में दर्ज कराया है।42 साल के इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हो गए हैं। उन्होंने इसी साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था।
एंडरसन ने अपने करियर में ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एंडरसन अगर मेगा नीलानी में आते हैं तो उन्हें कोई खरीदार मिलेगा या नहीं।2002 से 2024 तक जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी20 मुकाबला खेला है। टेस्ट में उन्होंने 704, वनडे में 269 और टी20 में 18 विकेट झटके हैं।
अगर आईपीएल 2025 में एंडरसन खेलते हैं। तो इस दिग्गज को युवा बल्लेबाजों से कितनी रिस्पेक्ट मिलती है, यह देखना भी दिलचस्प होगा।इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं दिया है। इसके चलते वह नए नियमों के मुताबिक, आईपीएल 2026 का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे। स्टोक्स ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। बता दें कि 1524 प्लेयर्स में से 1165 भारतीय खिलाड़ी और 409 विदेशी प्लेयर्स ऑक्शन में होने वाले हैं।