क्या शुभमन गिल  करेगे रिद्धिमा से शादी  

Will Shubman Gill marry Riddhima?
Will Shubman Gill marry Riddhima?
Bollybood News : टीवी actress  रिद्धिमा पंडित ने कई हिट सीरियल्स में काम करके अपनी अलग पहचान बनाई है.  रिद्धिमा पंडित को पहचान टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से मिली, जिसमें उन्होंने ह्यूनॉयड रोबोट रजनी की भूमिका निभाई थी. इस किरदार ने रिद्धिमा को काफी मशहूर कर दिया.

रिद्धिमा पंडित क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है 

इसके बाद एक्ट्रेस ने कई शोज में काम किया. इतना ही नहीं रिद्धिमा ने फिल्म 'दीवाने अनजाने' में कैमियो भी किया है . एक्ट्रेस वेब सीरीज 'हम - आई एम बिकॉज ऑफ अस' में भी नजर आ चुकी हैं. रिद्धिमा ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी फेम कमाया है. वहीं हम एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अक्सर उनके डेटिंग करने से लेकर शादी तक की अफवाहें सामने आती रहती हैं. पिछले महीने ही अचानक सोशल मीडिया पर  अफवाहें उड़ने लगी कि रिद्धिमा पंडित क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने तभी शुभमन संग शादी के रूमर्स को झूठा बताया था. 

रिद्धिमा पंडित ने शुभमन संग रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ी

अब एक बार फिर रिद्धिमा पंडित ने शुभमन संग रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. दरअसल एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो  क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट कर रही हैं. तो इसपर एक्ट्रेस ने ब्लश करते हुए कहा कि, 'नहीं... वो उन्हें जानती भी नहीं है. लेकिन वो  उनसे एक दिन जरुर मिलना चाहती हैं. अगर मैं उन्हें डेट कर रही होती तो बात अलग होती. लेकिन वो एक बेहतरीन स्पोर्ट्स पर्सन हैं. इससे ज्यादा मैं उन्हें नहीं जानती हूं.'

रिद्धिमा पंडित ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के चचेरे भाई एहसान रोशन को  10 साल तक डेट किया

शुभमन संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'अगर मैं उनसे कभी मिलूंगी तो मैं उम्मीद करती हूं कि हम दोनों ही मिलकर इस बात पर खूब हंसेंगे. शुभमन काफी क्यूट हैं. लेकिन हम दोनों के बीच कुछ भी नहीं है और ना ही होने वाला है. लेकिन एक दिन मैं उनसे जरूर मिलूंगी.' बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर से जुड़ चुका है. रिद्धिमा पंडित ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के चचेरे भाई एहसान रोशन को  10 साल तक डेट किया था, लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

Share this story