Women Premier League 2024 : Gujarat Giants  को हराकर इस टीम ने बनाई Final जगह 

Women Premier League 2024: This team made the final by defeating Gujarat Giants
Women Premier League 2024 : Gujarat Giants  को हराकर इस टीम ने बनाई Final जगह 
Women Premier League 2024 : WPL  के आखिरी लीग मैच में Delhi Capitals और Gujarat Giants  को हराकर Final में एंट्री कर ली। अब Mumbai और  RCB  के बीच 15 मार्च को इस टूर्नामेंट का eliminator मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीतने वाली टीम Delhi Capitals के खिलाफ 17 मार्च को दूसरे सीजन का फाइनल मैच खेलेगी। कल खेले गए मुकाबले में  Gujarat Giants  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9  विकेट खोकर 126 रन बनाए। इसके जवाब में Delhi Capitals ने 13.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए और 7  विकेट से मैच को  अपने नाम कर लिया। 

Meg Lanning और Shefali Verma  के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई

Gujarat Giants  द्वारा दिए गए 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की दमदार शुरूआत हुई। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी Meg Lanning और Shefali Verma  के बीच पहले विकेट के लिए 31 रन की साझेदारी हुई। कप्तान को विकेटकीपर laura ने रन आउट किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई alice capsy बिना खाता खोले आउट हो गई। उन्हें Tanuja Kanwar  ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर Mannat Kashyap  के हाथों कैच आउट कराया। 

Shefali Verma और Jemimah Rodrigues  के बीच 55 गेंदों में 94 रन की विशाल साझेदारी हुई

तीसरे विकेट के लिए Shefali Verma और Jemimah Rodrigues  के बीच 55 गेंदों में 94 रन की विशाल साझेदारी हुई। दाएं हाथ की Shefali Verma बल्लेबाज ने 37 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। उन्हें 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर Tanuja  ने लीचफील्ड के हाथों कैच आउट कराया। इस विस्फोटक प्रदर्शन के लिए उन्हें player of the match  चुना गया। Gujarat Giants   के खिलाफ Jemima 38 और  Marijan Kapp 0 नाबाद रही। इस मैच में Tanuja को 2 विकेट मिले। 

Shefali Verma बल्लेबाज ने 37 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए

Women Premier League  के आखिरी मैच में  Gujarat Giants के खिलाफ Delhi Capitals  ने घातक गेंदबाजी की।  गुजरात का बल्लेबाजी क्रम इस मुकाबले संघर्ष करता नजर आया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी कप्तान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई। वहीं, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आई Dayalan Hemlata  सिर्फ 4 रन बना सकी। Gujarat Giants को तीसरा झटका Laura Wolvaardt  के रूप में लगा जो सिर्फ 7 रन बना सकी। 

इस मुकाबले में Bharti Fulmali के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाया। उन्होंने 36 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7  चौके निकले। उनके अलावा catharine bryce  ने 28 रन बना कर  नाबाद और Phoebe Litchfield ने 21 रन, Ashley Gardner ने 12 रन, Tanuja Kanwar  ने शून्य, Shabnam Shakeel  ने 1 रन और Mannat Kashyap  बिना कोई रन बनाए नाबाद रही। Delhi Capitals   के लिए Marijanne Kapp, Shikha Pandey और  Minnu Mani ने घातक गेंदबाजी की। दोनों ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं jess jonasson को एक सफलता मिली।


 

Share this story