WPL Final 2024 : Royal Challengers Bangalore पर हुई इतने करोड़ पैसो की बारिश
उपविजेता Delhi Capitals टीम को 3 करोड़ रुपये मिले
Womens Premier League 2024 में विजेता टीम Mumbai Indians को ट्रॉफी जीतने के इनाम के तौर 6 करोड़ रुपये की राशि मिली थी। वहीं, उपविजेता Delhi Capitals टीम को 3 करोड़ रुपये मिले थे। इसी तरह इस बार भी विजेता टीम Royal Challengers Bangalore को 6 करोड़ रुपये दिए गए, जबकि उपविजेता टीम Delhi Capitals को तीन करोड़ रुपये मिले। PSL में विजेता टीम को इस बार 120 मिलियन pakistan रुपये यानी भारतीय राशि के अनुसार 3.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, यानी WPL से लगभग आधा और उपविजेता टीम से थोड़ा ज्यादा। वहीं, PSL में उपविजेता टीम को 1.4 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो कि Womens Premier League की उपविजेता टीम से बिल्कुल आधा है। PSL का Final 18 मार्च को खेला जाएगा।
ipl champion Chennai Super Kings को 20 करोड़ रुपये मिले था
IPL की तुलना में WPL में मिलने वाली प्राइज मनी काफी कम है। पिछले साल ipl champion बनने वाली Chennai Super Kings की टीम को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में मिले थे। वहीं, उपविजेता Gujarat Titans को 12.5 करोड़ करोड़ रुपये का चेक मिला था। Womens Premier League में champions टीम को मिलने वाली राशि की तुलना अगर pakistan super league से करें तो बड़ा अंतर नजर आता है। Womens Premier League में जीतने वाली टीम को psl champion की तुलना में करीब दोगुनी राशि मिलती है।