ZIM vs AFG 3rd t20i preview today : सीरीज जीतने के लिए अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होगी टक्कर

 ZIM vs AFG 3rd t20i preview today : Afghanistan and Zimbabwe will compete to win the series
 
 ZIM vs AFG 3rd t20i preview today : सीरीज जीतने के लिए  अफगानिस्तान और  जिम्बाब्वे के बीच होगी टक्कर 
Zimbabwe vs afghanistan 3rd t20i preview today जिम्बाब्वे  और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आज तीसरा  मुकाबला  खेला जायेगा . इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला Harare के Harare Sports Club में खेला जायेगा . इन दोनों टीम का यह मुकबला भारतीय समयानुसार शाम के 5 बजे से खेला जायेगा , वही दूसरे  t20 के मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने जिम्बाब्वे  को 50 रनों से हराया था   जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान दोनों टीम इस  सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है  |

Darvesh Rasool  ने लगाया अर्धशतक

वही बात करे दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान के captain rashid khan  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम का पहला विकेट  महज 33 रन के स्कोर पर लगा था अफगानिस्तान  टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान की टीम ने  20 ओवरों में 6  विकेट खोकर 153 रन बनाए थे . अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन Darvesh Rasool ने  58 बनाया था   इस तूफानी पारी के दौरान Rasoolने 42 गेंदों पर6  चौका और1  छक्का लगाए.Darvesh Rasool के अलावा Azmatullah Umarzai  ने 28 रन बनाए थे . जिम्बाब्वे की ओर से  Trevor Gwandu और Ryan Burl ने  दो-दो विकेट अपने नाम किए. Blessing Muzarabani  को एक विकेट मिला था . जिम्बाब्वे की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 154 रन बनाने थे |

Rashid Khan और  Naveen-ul-Haq  ने  तीन-तीन विकेट झटके 

रनों  का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का शुरुआत ख़राब रह था  और महज 49 रन के स्कोर टीम के चार बल्लेबाज  आउट होकर मैदान में बाहर जा चुके थे   जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.4 ओवर में महज 103 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई थी  जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान Sikandar Raza ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली. Sikandar Raza  के अलावा सलामी बल्लेबाज Brian Bennett  ने 27 रन बनाए थे  अफगानिस्तान की ओर से Rashid Khan और  Naveen-ul-Haq  ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. mujeeb ur rehman  ने दो विकेट अपने किये थे  |

zimbabwe vs afghanistan 3rd t20i prediction

Zimbabwe Squad: Brian Bennett, Tadiwanashe Marumani(w), Dion Myers, Sikandar Raza(c), Ryan Burl, Wessly Madhevere, Tashinga Musekiwa, Wellington Masakadza, Richard Ngarava, Blessing Muzarabani, Trevor Gwandu, Tinotenda Maposa, Newman Nyamhuri, Takudzwanashe Kaitano, Faraz Akram

Afghanistan Squad: Rahmanullah Gurbaz(w), Sediqullah Atal, Zubaid Akbari, Darwish Rasooli, Mohammad Nabi, Azmatullah Omarzai, Gulbadin Naib, Rashid Khan(c), Mujeeb Ur Rahman, Naveen-ul-Haq, Fareed Ahmad Malik, Karim Janat, Hazratullah Zazai, Mohammad Ishaq, Fazalhaq Farooqi, Noor Ahmad, Nangeyalia Kharot

Tags