Are screen protectors necessary? फोन के guard पर भरोसा सबसे बड़ी गलती तो नहीं!

Are screen protectors necessary? फोन के guard पर भरोसा सबसे बड़ी गलती तो नहीं!

Are screen protectors necessary? लोग अपने मोबाइल फोन को प्रोटेक्ट करने के लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। महंगी से महंगी आइटम को खरीदकर वह अपने मोबाइल पर सेट कर देते हैं। बस इसलिए ताकि उनका मोबाइल फोन हमेशा सेफ और सुरक्षित रहे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन को सुरक्षित रखने के लिए जिन चीजों का प्रयोग करते हैं वह आपके मोबाइल को कितना सिर्फ रखता है या सिर्फ रखता भी है या नहीं?

इनमें से ही एक है मोबाइल फोन पर प्रयोग होने वाला 'स्क्रीन गार्ड'। लोग मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड इसलिए लगाते हैं ताकि इससे मोबाइल की स्क्रीन सुरक्षित रहे और अगर कभी फोन गिरे, तो उनकी फोन की स्क्रीन खराब ना हो।

Tempered glass screen protector: मोबाइल में स्क्रीन गार्ड लगाने से वास्तव में सुरक्षा होती है या फिर यह डर का बाजार है। इसका जवाब सुनकर भी आप हैरान होंगे क्योंकि बस यह डर का बाजार है, इसकी जांच इस प्रकार हो सकती है कि आप मार्केट से ₹100 या ₹150 (screen guard price in market) का स्क्रीन गार्ड लगाते हैं तो केवल या एक उम्मीद है कि आपका फोन नहीं टूटेगा। यदि आपका फोन ऊंचाई पर से गिर जाता है और नीचे उसी ठोस पदार्थ जैसे टेल्स या फिर पत्थर हो तो आपका फोन स्क्रीन जरूर टूट जाएगा। इसलिए कभी भी स्क्रीन गार्ड पर भरोसा ना करें और अपने फोन को सुरक्षित रखने की पूरी तरह से कोशिश करें और उसे गिरने ना दें।




लेकिन जी तो हो गई लॉजिकल बात हालांकि फोन पर स्क्रीन गार्ड लगाने से कुछ फायदे तो जरूर हैं।

यदि आपने अच्छे क्वालिटी का "screen guard" लगाया हो तो आपके फोन को निम्न चीजों से बचाता है. : -

Phone के अचानक गिरने पर ये खुद टूट कर सारी ऊर्जा खत्म कर देता है जिससे फोन का डिस्प्ले बच जाता है।

ये आपके फोन मे महंगे डिस्प्ले पर हाथ, या किसी चीज के दाग, स्क्रैच सब की लगने से बचाता है।

इसके साथ ही आपको यह जान लेना भी आवश्यक है कि मोबाइल का स्क्रीन किन वजहों से खराब होता है। मोबाईल का स्क्रीन दो तरह से डैमेज होता है. लगातार उँगलियों की रगड़ से लगने वाली खरोंचें या धुंधला होना और गिर कर टूटना।

उँगलियों या अन्य चीजों की रगड़ से लगने वाले नुकसान से स्क्रीन गार्ड बाकायदा रक्षा करता है. आपके फोन में कितना ही अच्छा ग्लास लगा हो, लम्बे समय के बाद उँगलियों की रगड के निशान पड़ ही जाते हैं.

दूसरा गिरने पर सुरक्षा, ये एक विवादित विषय है, कोई प्रामाणिक जानकारी नहीं है.

Screen guard glass: स्क्रीन गार्ड लगाने से सुरक्षा तो होती है पर इसका एक डिस एडवांटेज भी होता है। वो ये कि अगर मोबाइल के स्क्रीन के ऊपर किसी भी प्रकार कि कोई भी सुरक्षा स्क्रीन लगाई गई है तो कुछ समय बाद टच करने कि जो सेंसिविट होती है। उसमे कमी आना शुरू हो जाती है। इसलिए अगर सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो ठीक है पर दूसरी तरफ फोन कि टच सेंसिटिविटी को देखें, तो वहां पर दिक्कत हो सकती है, तो ये फोन यूजर को decide करना है कि उसको सबसे ज्यादा क्या चाहिए, स्क्रीन की सुरक्षा या फिर फोन कि performence!!

इसके साथ ही बहुत सारे लोगों को फोन किए एलईडी और एलसीडी डिस्पले के बीच का अंतर नहीं पता होता।

Difference between LCD and LED display in mobiles:

LED डिस्प्ले का सही नाम LED-backlit LCD डिस्प्ले है। लेकिन हम इतने लम्बे वाक्य बोलने के आदि नहीं है तो हम सिर्फ LED डिस्प्ले बोलते है।

LCD क्या है?

इसमें एलसीडी (LCD full form in Hindi) पैनल होता है जो चित्र प्रदर्शित करता है।

इस पैनल में दो ध्रुवीकरण करने वाले शीट का इस्तेमाल होता है।

इन दोनों शीट के बीच में क्रिस्टल होता है। जब करंट इस द्रव्य से गुजरता है तो इनके क्रिस्टल कुछ इस तरह से अपने आप को सरेखित कर लेते है की प्रकाश उनसे गुजर सके या न गुजर सके।




इन क्रिस्टल को शटर की तरह समझिये जो या तो अपने में प्रकाश गुजरने देते है या नहीं गुजरने देते।

तो जब स्क्रीन पर कुछ प्रदर्शन करना हो तब इस द्रव्य में करंट पास किया जाता, और इस स्क्रीन के पीछे कोई प्रकाश का स्रोत रखा जाता है।

सामान्यत एलसीडी डिस्प्ले में प्रकाश का स्रोत एक CCFL बल्ब होता है, जो स्क्रीन के पीछे से प्रकशित करता है।

LED-backlit LCD डिस्प्ले (LED vs LCD)

ऊपर जो आपने देखा वो साधारण एलसीडी डिस्प्ले है।

अगर उसी डिस्प्ले में हम प्रकाश के स्रोत CCFL बल्ब की जगह LED बल्बस के पैनल इस्तेमाल करे तो वो बन जायेगा LED-backlit LCD डिस्प्ले यानि आपका LED स्क्रीन।

इन दोनों में से बेहतर कौन सा है और क्यों ?

LED features and benefits: LED बेहतर है और आजकल बाजार में सिर्फ LED ही उपलबध है क्योंकि:

यह ऊर्जा कम खाता है और बढ़िया रंग दिखाता है।

Advantages of LED: LED पूर्ण काला रंग दर्शा पाती है, LCD ऐसा नहीं कर पाती वह काले की जगह भूरा जैसा दिखाती है। क्युकी :

एलसीडी में क्योंकि पूरी स्क्रीन को प्रकाशित करने के लिये एक ही बल्ब है तो स्क्रीन के किसी खास हिस्से में पूर्ण काला दिखाने के लिये उस बल्ब को बंद करना पड़ेगा जो स्क्रीन को भी बंद कर देगा।

जबकि LED में बहुत सारे छोटे छोटे LED बल्ब है, स्क्रीन के जिस भाग में काला दिखाना है वहाँ की बल्ब बंद किया जा सकता है।

Share this story