How do I unlock my phone if I forgot my pin?

How do I unlock my phone if I forgot my pin?

I forgot my phone password: आज स्मार्टफोन हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है..हमारे स्मार्टफोन में तमाम फाइल फोल्डर, फोटो, नोट्स, बैंक एटीएम इत्यादि के डिटेल्स होते हैं।

लेकिन अक्सर हम कुछ कुछ दिनों में अपना पैटर्न लॉक बदलते रहते हैं और कई बार कुछ लोग भूल जाते हैं कि उनका क्या पैटर्न लॉक था और कई बार गलत पैटर्न लॉक डालने से फोन लॉक हो जाता है।

स्मार्टफोन की दुनिया में पैटर्न लॉक एक अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में कई बार ऐसा खो जाता है कि आप अपने मोबाइल फोन का पैटर्न लॉक ही भूल जाते हैं। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। इस समस्या से निजात पानी के कुल 3 तरीके हैं। आप अपनी सुविधानुसार कोई भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

How to unlock Android phone password without factory reset?




जब आप अपने मोबाइल का पैटर्न लॉक पहली बार लगाते हैं तो वहां आपसे दो सिक्योरिटी प्रशन पूछे जाते हैं। जिनके उत्तर आप लिखते हैं। उदाहरण के लिए अपने बचपन के मित्र का क्या नाम था? आपका पहला स्कूल कौन सा था? इन सवालों का जवाब देते समय ध्यान रखें क्या जो जवाब लिखने में आपको हमेशा याद रहे। पैटर्न लॉक भूल जाने पर आप इन सवालों के सही जवाब देकर अनलॉक कर सकते हैं।

मोबाइल के लॉक को ब्रेक करने के दो या तीन तरीके हैं, परंतु उन सब तरीकों में एक सबसे बेस्ट तरीका ये है..

लॉक ब्रेक करने के लिए तीन तरीके होते हैं -

How to crack phone password without losing data ! हार्ड रीसेट {Hard reset (Factory reset)} :- इसमें आपको अपने फोन को स्विच ऑफ करने के बाद अपने फोन की पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन को कुछ समय के लिए एक साथ दबाया जाता है। उसके बाद वॉल्यूम बटन के माध्यम से ऑप्शन कलेक्शन करके फैक्ट्री रिसेट किया जाता है। इस विधि द्वारा फैक्ट्री रिसेट करने पर आपके फोन में एफआरपी लॉक लग जाता है, जिसे बाईपास करने की आवश्यकता पड़ती है। उसके बाद आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर के डेवलपर ऑप्शन को एनेबल करके उसमें ओ ई एम अनलॉक को इनेबल करना पड़ता है उसके बाद अपने फोन को रिबूट करने के बाद आपका लॉक हट जाता है।

ओटीजी थ्रू (OTG through) :- यह तरीका बिल्कुल फैक्ट्री रिसेट की तरह है इसमें आपको फोन को हार्ड रिसेट करने के बाद ओटीजी लगाने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन शो करता है जिसके माध्यम से आप सेटिंग में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं और डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करके उसमें ओ ई एम अनलॉक को इनेबल कर देते हैं और रिबूट करने के बाद आपका फोन लॉक ब्रेक हो जाता है।

गूगल अकाउंट (Google account) :- इसमें गूगल अकाउंट से किसी भी स्मार्टफोन का लॉक को आसानी के ब्रेक किया जा सकता है।इसमें आपको अन्य प्रक्रियाओं से ज्यादा समय नहीं लगता है। इसमें आप जिस मोबाइल फोन में लॉक लगा कर भूल गए हैं, पर उसका पासवर्ड पता है, तो ऐसे में अगर आपको उस फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड याद है तब आप अपने फोन के लॉक को आसानी से हटा सकते हैं ।

इसके लिए आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है :-

मोबाइल का लॉक खोलने का तरीका: सबसे पहले आप उस फोन(लॉक डिवाइस) के ईमेल आईडी दूसरे फोन में FIND MY DEVICE ऐप्स में ओपन करें।

उसके बाद उसमें आपको उस फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड को इंटर करना है।

फोन की ईमेल आईडी और पासवर्ड उस ऐप्स में इंटर करने के बाद आपको setup secure & Erase एक ऑप्शन दिखता है वहां पर आपको क्लिक कर देना है।




setup secure & Erase बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फोन ऑटोमेटेकली रिबूट होने लगता है और थोड़ी देर के पश्चात आपका फोन स्वत: ही ओपन हो जाता है तथा उसमें आपको स्क्रीन लॉक लगा हुआ नहीं दिखता है।

कुछ और भी तरीके हैं जो आप आजमा सकते हैं..

प्राइवेसी पासवर्ड कैसे तोड़े: सबसे पहले आप अपने किसी मित्र या दूसरा कोई दूसरा फोन लीजिए और उस फोन की यूसी ब्राउजर में सर्च बटन पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण बात यह है भुला हुआ पासवर्ड जानने के लिए आपका गूगल आईडी होना जरूरी है उसके बाद जब गूगल आईडी में लॉगिन करेंगे तब आपको एक लिस्ट नजर आएगी। उसी लिस्ट में से आप फॉरगेट योर पासवर्ड ऑप्शन है उस पर आप क्लिक करिए। उसके बाद आप अपना नया पासवर्ड या नवीन पैटर्न बनाकर सेव कर लीजिए और फिर नीचे लॉक बटन दबाएं उसके बाद आप फोन बंद करके चालू करिए और अपने फोन में नया पैटर्न लॉक बनाइए.

अगर ऊपर बताए गए ऑप्शन काम न करें तो अंतिम तरीका जिसमें आपको अपने नजदीकी बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग वाले दुकानदार के पास जाकर अपने मोबाइल का सॉफ्टवेयर दोबारा बदलवाना पड़ेगा। इस दौरान भी आपके मोबाइल का डाटा पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा। मगर अच्छी बात यह है कि आपका मोबाइल जिस जीमेल आईडी से कनेक्ट था दोबारा डालने पर जीमेल में स्टोर हुए हुआ पूरा डाटा वापस रिकवर हो जाएगा।

Share this story