Phone root कैसे करें ? कहीं आपके फोन को नुकसान तो नही पहुच रहा है

Phone root कैसे करें ? कहीं आपके फोन को नुकसान तो नही पहुच रहा है

Phone root Android phone : आपने अक्सर लोगों को मोबाइल (should I root my phone) में रूट करते देखा या सुना होगा। यह प्रक्रिया तो बहुत पुरानी है लेकिन काफी लोग इसके बारे में अच्छी तरह नहीं जानते हैं। कुछ लोग तो रूट को बिना जाने ही अपने फोन में इसे बस इसलिए कर लेते हैं क्योंकि दूसरे लोग करते हैं। मोबाइल की एक अहम प्रक्रिया रूट के बारे में आपको जानना बेहद जरूरी है।

Phone root क्या है ?

Phone root: जब भी हम कोई नया एंड्राइड फ़ोन लेते है तो उसमे कंपनी की तरफ से कुछ सीमा (Restriction) होती है जिसके तहत हम अपने फ़ोन में वो ही फीचर यूज़ कर सकते है जो कंपनी ने हमें दिया है लेकिन हम अगर इस सीमा को तोड़ते है और कुछ नया फीचर (advanced features ) यूज़ करना चाहते हैं तो हमें अपना फ़ोन रूट करना होगा और जब हम कंपनी की सीमा यानि Restriction को तोड़ते है तो हम इसे अपने एंड्राइड फ़ोन को रूट करना कह सकते है।

Phone root: आसान भासा में कहे तो फ़ोन को रूट (phone rooting) करना एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे हम अपने फ़ोन को सुपर पॉवर दे रहे हैं, यानि इसका मतलब ये है की रूट (root) करने के बाद हम अपने फ़ोन में कुछ भी बदलना चाहते हैं, वो हम रूट करने के बाद कर सकते हैं। जैसे की हम अपने मोबाइल का एंड्राइड वर्जन (Android Version) बढ़ाना चाहते हैं या फिर हम अपने मोबाइल में फॉन्ट स्टाइल (font style) बदलना चाहते हैं या फिर कुछ रूटिंग एप (Rooting Android Apps) यूज़ करना चाहते हैं तो आप इस फीचर को मोबाइल रूट करने के बाद कर सकते हो.

Pre install app कैसे डिलीट करें ?

Phone root: रुट का सीधा मतलब आपने फोन को सुपर पावर देना। आपके मोबाइल फोन में जो प्रो इंस्टाल और इनबिल्ट apps है उसे डिलीट कर देखिये वह डिलीट नहीं होंगे। जब आप अपने फोन को रुट (phone root software) करते है तो आपके मोबाइल फोन को सुपर पावर मिलती है, जो प्रो इंस्टॉल एप्प्स और इनबिल्ट एप्प्स को डिलीट कर देता है। मोबाइल फोन को रुट करने से आपके मोबाइल के ख़राब (how to root Android phone) हो जाने की संभावना ज्यादा होती है।




Phone root: रुट से क्या फायदे हैं

1. प्रो इंस्टाल एप्प्स को डिलीट कर सकते हैं।

2. आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं ।

3. आप अपने फोन के एंड्राइड संस्करण (Version) को कस्टम रोम से बढ़ा सकते है।

4. मोबाइल स्क्रीन को रिकॉर्ड कर सकते है।

5. आप अपने मोबाइल फोन में कस्टम फ़ॉन्ट्स और थीम्स लगा सकते है।

Phone root: अगर किसी चीज़ के फायदे होते है तो याद रखिएगा उस चीज़ के नुकसान भी होते हैं। उसी तरह एंड्राइड मोबाइल (rooting in Android) को रूट करने के फायदे हैं तो इसके नुकसान भी हैं। तो आइये इन नुकसानों के बारे में जान लेते हैं।

Phone root से होने वाले नुकसान :

1. आप आपने मोबाइल की वारंटी खो देते हैं।

2. रूट कराने से फोन की सुरक्षा को नुकसान पंहुचा देते हैं।

3. आपका मोबाइल फोन Brick हो सकता है यानि की आपका डिवाइस पूरा ख़राब हो जाता है।

4. बैटरी बैकअप को ठेस पहुँचती है और जल्दी ही काम करना बंद कर सकती है।

5. मोबाइल फोन का तापमान बढ जाता है।

6. आप एंड्राइड फ़ोन में सिक्योरिटी (security) खो देंगे यानी की कोई भी थर्ड पार्टी एप (third party app) आपके फ़ोन को आसानी से एक्सेस कर सकता है जिसे हम फ़ोन हैक होना भी कहते हैं।

Phone root: मोबाइल को रुट कराने के सबसे आसान रास्ते :

1. King Root App का इस्तेमाल कर आप आसानी से मोबाइल रुट कर सकते हैं। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिलेगा।

2. Magisk Apk.

3. Root Checker App से देख सकते हैं कि आपका मोबाइल फोन रुट हुआ है या नहीं।

Share this story