लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने डिलीट चैट में किया बदलाव

लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने डिलीट चैट में किया बदलाव

डेस्क- सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने कुछ महीनों पहले 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर लॉन्च किया था इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर गलती से भेजे गए किसी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं शुरुआत में यूज़र के पास किसी भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए सिर्फ सात मिनट का समय था लेकिन हाल ही में कंपनी ने इस लिमिट को बढ़ाकर एक घंटे से ज्यादा कर दिया है इस नए टाइम अपडेट को सबसे पहले ऐंड्रॉयड बीटा वर्ज़न ने देखा था और इसके आईओएस वर्ज़न पर रोलआउट किए जाने की उम्मीद थी।

इसके साथ ही व्हाट्स ऐप ने एक और फीचर लांच किया है जिसका नाम ब्लॉक रिवॉक रिक्वेस्ट है आपको बता दे हाल ही में खबर आई थी कि कुछ यूज़र 'Delete for everyone' फीचर की बढ़ी हुई टाइमलाइन का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं कंपनी ने देखा कि कुछ यूजर ऐप के मोडिफाइड वर्जन को इस्तेमाल कर रहे हैं और 3 साल पुराने मैसेज डिलीट कर रहे हैं इसे रोकने के लिए वॉट्सऐप ने चुपचाप ‘Block Revoke Request’ नाम का नया फीचर जारी किया जिससे 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर का गलत इस्तेमाल रुकेगा।

Share this story