trojan horse malware: आपके कम्प्यूटर के लिए सबसे खतरनाक वायरस, हैरान रह जाएंगे

trojan horse malware: आपके कम्प्यूटर के लिए सबसे खतरनाक वायरस, हैरान रह जाएंगे

trojan horse malware: अक्सर हम अपने कंप्यूटर या स्मार्ट फोन में वायरस को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। हमें यह पता भी नहीं पड़ता और वायरस हमारे कंप्यूटर या सिस्टम में प्रवेश कर जाता है और हमारे सिस्टम सॉफ्टवेयर को बहुत हानि पहुंचाता है लेकिन आप सबके मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर हम इस वायरस से कैसे बचें या यह कौन से वायरस होते हैं जो हमारे कंप्यूटर के लिए नुकसानदायक होते हैं।

Trojan horse on computer: आप सबने एक बड़े ही प्रसिद्ध वायरस 'ट्रोजन हॉर्स' के बारे में काफी सुना होगा। यह वायरस अक्सर लोगों के मुंह से सुना जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि 'ट्रोजन हॉर्स' आखिर किस प्रकार का वायरस है? और यह आपके कंप्यूटर को किस तरह से नुकसान पहुंचाता है? बहुत सारे लोगों को तो यही नहीं पता कि 'ट्रोजन हॉर्स' एक एंटीवायरस है या फिर वायरस!! आइए जानते हैं...

Trojan horse virus history:

अगर आपने ट्रॉय मूवी देखी होगी या हॉमर की ओडिसी पढ़ी होगी, तो आपको याद होगा कि ग्रीक सैनिक 10 साल तक लड़ने के बाद भी जब सीधी लड़ाई के द्वारा ट्रॉय को हरा नहीं पाते तो वे एक चाल चलते हैं, कुछ सैनिक एक लकड़ी के घोड़े के अंदर छिप जाते हैं और बाकी सेना गायब हो जाती है। ट्रॉय के लोग इस घोड़े को अपनी जीत पर देवताओं द्वारा दिया गया उपहार समझते हैं और उसे शहर के अंदर ले आते हैं। रात को जब सब लोग सो रहे होते हैं, तो ग्रीक सैनिक घोड़े के अंदर से निकलते हैं और किले का दरवाजा खोल देते हैं, शहर के बाहर छिपे सैनिक अंदर घुस आते हैं और ट्रॉय को जीत लेते हैं। बस यहीं से शुरू हुआ 'ट्रोजन हॉर्स' शब्द का प्रयोग।

डोमिनीको तिपोलो ने बनाया trojan horse

कम्प्यूटर सुरक्षा को लेकर ट्रोजन हॉर्स उन हानिकारक प्रोग्राम्स को कहा जाता है जो दिखने में एक सामान्य प्रोग्राम के जैसे होते हैं, लेकिन एक बार किसी सिस्टम के अंदर प्रवेश करने पर उसके डाटा को मिटा सकते हैं या दूसरे हानिकारक प्रोग्राम्स के लिए रास्ता खोल देते हैं। अक्सर यह ई-मेल अटैचमेंट के माध्यम से या वेबसाइट पर दिखने वाले नकली विज्ञापनों से किसी सिस्टम में प्रवेश करते हैं| एंड्राइड ऑपरेटेड उपकरणों में ट्रोजन प्रोग्राम यूटिलिटी एप्लीकेशन के माध्यम से प्रवेश करते हैं , 2019 में गूगल के प्ले स्टोर में 24 एप्प्स की पहचान की गई थी, जिनमें ट्रोजन अटैक हुआ है।

Trojan virus removal free: एंटी वायरस सॉफ्टवेयर के द्वारा ट्रोजन को कंप्यूटर से हटाया जा सकता है। इसके लिए नियमित रूप से एंटी वायरस सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें।

trojan horse facts:

अगर एक बार आप के कम्प्यूटर में ट्रोजन हॉर्स वायरस ने प्रवेश कर लिया तो…

1- वह आपके कम्प्यूटर के डाटा को डिलीट कर सकता है।

2- आपके डाटा को मॉडिफाई कर सकता है।

3- डाटा की कई कॉपी क्रिएट कर देगा।

4- कम्प्यूटर में जो आप का डाटा होगा उसको ब्लॉक कर देगा जिसके कारण आप उसको ओपन नहीं कर सकते है।

5- आपके कम्प्यूटर के परफॉर्मेंस को प्रभावित कर देगा जिसके कारण आपका कम्प्यूटर धीमा हो जाएगा।

ट्रोजन हॉर्स से बचने के लिए आप एंटीवायरस का प्रयोग करे।

Trojan virus history: ट्रोजन हॉर्स आज एक कंप्यूटर प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम खुद को कंप्यूटर में एक safe application की तरह छिपाता है और यह उसके लिए नुकसानदायक साबित होता है। इससे कंप्यूटर को काफी खतरा होता है। जिससे आज यह एक खतरनाक वायरस के रूप में जाना जाता है।


ऐसे में एक बात तो साफ है कि ट्रोजन हॉर्स हमेशा से ही कुछ तूफानी करने वाला रहा है। इतिहास इसका गवाह है। कहा जाता है कि 24 अप्रैल 1184 बीसी में इसने ट्रॉय किले को भी भेदने भी एक अहम भूमका अदा की थी।

Share this story