Toll Tax -धौंस नही केवल कानून ,यह है मोदी सरकार जिसने सिस्टम ऐसा बनाया

यह है मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई व्यवस्था को सुधारने की कोशिश में जिसमें एक ट्विटर पर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बताया जा रहा है कि कहीं की कोई डिस्टिक लेवल के जत्थे जो रोड पर टोल टैक्स नहीं देकर अपनी धाक जमाना चाहते थे लेकिन कर्मचारियों ने उनको कानून बता दिया और उनको बताया कि कानून से ऊपर वह भी नहीं है और उनको टोल टैक्स देने के बाद ही जाने दिया गया अपने को जज बताने वाले ने कई बार यह बताने का प्रयास किया कि आप अपने अपने अधिकारी से बात कराओ स्पीच कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि आप कानून जानते हैं और आपको यह मालूम है कि आप को टोल टैक्स देना ही है फिर आप समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं अपने को जज बताने वाले टोल की लाइन को जाम किए रहे और लगभग 10 मिनट तक उनके पीछे लाइने लगी रही लेकिन जब टोल टैक्स उनके द्वारा दिया गया उसके बाद ही उनको जाने दिया गया यह बताता है कि भारत अब बदल रहा है बॉस की दुनिया नहीं चलने वाली है और सिस्टम सुधर रहा है और उस सिस्टम में जो भी नियम कानून है वह सारे लोगों के ऊपर लागू होते हैं और जिस तरीके से पहले जो सिस्टम चलता था कि दोष बता कर लो टोल टैक्स न देना अपनी शहंशाही समझते थे ।
जज साहब का भी जी ना करता टोल देने का pic.twitter.com/cNTsp8rJ3x
— Dadi Chandro Tomar (@realshooterdadi) March 13, 2021