छत्तीसगढ़ : केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ने भूपेश बघेल पर बोला हमला
ICC World Cup 2023 NZ vs PAK : अभी कुछ देर में होगी New Zealand और Pakistan की बीच टक्कर
बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें रहे है
वही ये भी कहा की क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेताओं को शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास पैसा पहुंचाते थे शुभम सोनी के एक वॉइस मैसेज के माध्यम से असीम दास को ये आदेश दिया गया कि वो रायपुर जाएं और बघेल को चुनाव के खर्चे के लिए पैसा दें रहे है गहरी नाराजगी के साथ मैं भूपेश बघेल से निम्नलिखित प्रश्न पूछता हूं क्या यह सच है कि असीम दास, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है
15 करोड़ 50 लाख की कुल शेष राशि जब्त कर ली गई
पैसे लेने और कांग्रेस पार्टी के चुनावों में मदद करने के निर्देश थे क्या यह सच है कि असीम दास को विशेष रूप से भूपेश बघेल को नकदी पहुंचाने के लिए दुबई बुलाया गया था? क्या यह सच है कि, बरामद किए गए ₹5 करोड़ 30 लाख के अलावा, विभिन्न बैंक खातों की जब्ती के परिणामस्वरूप धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के तहत ₹15 करोड़ 50 लाख की कुल शेष राशि जब्त कर ली गई है |
जांच एजेंसियों के पास शुभम सोनी का एक रिकॉर्ड किया हुआ
केंद्रिय मंत्री स्मृति ईरानी ये कहा बेहद चौंकाने वाली बात यह है कि जांच एजेंसियों के पास शुभम सोनी का एक रिकॉर्ड किया हुआ संदेश है, जिसमें विशेष रूप से और तत्काल छत्तीसगढ़ के चुनावों के लिए बघेल को धन की आपूर्ति करने के लिए रायपुर जाने की बात कही गई है। शुभम सोनी ने अपनी लिखित स्वीकारोक्ति में कहा है कि छत्तीसगढ़ में अवैध सट्टेबाजी रैकेट महादेव ऑनलाइन बुक प्रमोटर्स द्वारा राजनीतिक संरक्षण के लिए अब तक 500 करोड़ रुपये से अधिक की रिश्वत दी गई है।
#WATCH | Union Minister Smriti Irani says, "Congress party is contesting the Chhattisgarh elections using hawala operators. Chhattisgarh Police and Andhra Pradesh do not come under the administrative purview of the BJP. So, is Bhupesh Baghel questioning his own Government?" pic.twitter.com/IhWXYoNPPM
— ANI (@ANI) November 4, 2023