क्या है ये Cervical Cancer जिससे जंग हार गईं Poonam Pandey
Feb 3, 2024, 12:32 IST
Cervical Cancer : पूनम पांडे की मौत के बाद बताया गया है कि वो लंबे समय से Cervical Cancer से जूझ रहीं थीं... हैरत की बात तो यह है कि उनकी इस बीमारी के बारे में उनके करीबियों के अलावा अब तक किसी को भी कुछ नहीं मालूम था... जब उनकी मौत हुई तब बताया गया
कि वह सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहीं थीं... पूनम पांडे की कोई इतनी उम्र नहीं थी कि वो मौत के पड़ाव पर जा पहुंची हों... वो महज़ 32 साल की थीं... लिहाजा आपके लिए जानना यह जरूरी हो गया है कि सर्वाइकल कैंसर कितना खतरनाक होता है... इस खास तरह के कैंसर की हम सभी को पूरी जानकारी होनी चाहिए