Cinema Halls में होने वाला है एक बड़ा Clash
Sep 11, 2024, 13:34 IST
सिंघम अगेन ‘ में इस बार केवल अजय देवगन ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर्स हैं अगर बात करे ‘भूल-भुलैया 3’ की तो इसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसे Artist लीड रोल में नज़र आएंगे . इन दोनों फिल्मों के क्लैश से earning पर बहुत बड़ा फर्क पड़ने वाला है .
इस क्लैश को टालने की request कर रहे हैं. इससे पहले पिछले ही महीने ऐसा ही एक क्लैश ‘स्त्री 2’, ‘खेल-खेल’ में और ‘वेदा’ के बीच हुआ था, जिसमें ‘स्त्री 2’ ने बाजी मार ली.और अब ये ‘सिंघम अगेन’ के साथ भी जुड़ा हुआ है. ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल-भुलैया 3’ के बीच इस साल का दूसरा सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है तो क्या आप रेडी है इस clash के लिए