Cricketer Yuvraj Singh पर बनेगी Biopic Film
Aug 21, 2024, 17:55 IST
, ये क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले famous player युवराज सिंह हैं। क्रिकेटर युवराज सिंह के जीवन पर based biopic film की official announcement भी कर दी गई है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में cricketers की लाइफ को लेकर कई फिल्मे बनीं है, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ियों की जिंदगी को काफी creative way से present किया गया है, इसी के साथ अब एक और cricketer पर biopic फिल्म बनने की खबर सामने आ रही है