Promo Shoot के दौरान सलमान पर महिला ने लुटाया प्यार
Sep 7, 2024, 10:00 IST
बिगबॉस होस्ट करने वाले सलमान खान को लेकर काफी समय से ये खबर आ रही थी कि हो सकता है कि वो इस बार का शो बिगबॉस 18 को होस्ट ना करें। लेकिन अब ये बिल्कुल Confirm है की इस बार बिगबॉस 18 सलमान खान ही होस्ट करेंगे, thursday को सलमान शो के प्रोमो के शूट के लिए भी पहुंचे। इस दौरान एक फैन भी उन्हें मिलीं और सलमान ने फिर क्या कहा वो देखकर आपके भी चेहरे पर स्माइल आ जाएगी। दरअसल, शूट के दौरान एक महिला सलमान के पास आती हैं और कहती हैं कि आपको देखकर बहुत अच्छा लगा।
आपके लिए मैंने मन्नत मांगी थी। सलमान फिर कहते हैं कि आ गया न अब वापस नहीं जाने का। सलमान और महिला के इस मोमेंट पर फैंस सोशल मीडिया पर खूब प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। वही एक दूसरा वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान एक टेबल को पकड़े खड़े हैं। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि पसली में दिक्कत होने के बाद भी सलमान काम करने से नहीं रुकते हैं। वो रियल लाइफ हीरो हैं।