आमिर खान टेनिस Based पर फिल्म बनाने का कर रहे है Palan
Updated: Jul 11, 2024, 17:14 IST
आमिर खान हमेशा से अपनी फिल्मों में अलग और important topics को उठाने के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने अपने चाहने वालों को ये हिंट दिया है कि वो टेनिस पर based फिल्म की palan बना रहे हैं। लेकिन वो अभी भी उस परफेक्ट कहानी की तलाश में हैं
जो उनकी इस ambitious प्रोजेक्ट को नया आयाम दे सके।हिंदी सिनेमा के mr परफेक्शनिस्ट actor (Aamir Khan) की फिल्मों का खेलों से गहरा जुड़ाव रहा है। उनकी फिल्म लगान क्रिकेट की background पर based थी। वहीं, फिल्म दंगल में कुश्ती से जुड़ी story दिखाई गई। फिल्म लाल सिंह चड्ढा में वो एथलीट की भूमिका में भी दिखे।